Rajasthan SI Bharti 2021: राजस्थान में पुलिस भर्ती की परीक्षा दे चुके युवाओं को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान हाई कोर्ट ने पेपर लीक के मद्देनजर विवादास्पद सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा-2021 रद्द कर दी है। जस्टिस समीर जैन की सिंगल पीठ ने गुरुवार (28 अगस्त) को एक विस्तृत फैसला सुनाते हुए 2021 की यह भर्ती परीक्षा रद्द कर दी। इस एसआई भर्ती ने गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद काफी बवाल हुआ था।
