Get App

Rajasthan SI Bharti 2021: राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 5 साल बाद रद्द! हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, अब क्या करेंगे उम्मीदवार?

Rajasthan SI Bharti 2021: राजस्थान हाई कोर्ट ने युवाओं को बड़ा झटका देते हुए पेपर लीक के मद्देनजर विवादास्पद सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा-2021 रद्द कर दी है। जस्टिस समीर जैन की सिंगल पीठ ने गुरुवार (28 अगस्त) को एक विस्तृत फैसला सुनाते हुए 2021 की यह भर्ती परीक्षा रद्द कर दी। सरकार और विपक्ष दोनों ने फैसले का स्वागत किया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 4:41 PM
Rajasthan SI Bharti 2021: राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 5 साल बाद रद्द! हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, अब क्या करेंगे उम्मीदवार?
Rajasthan SI Bharti 2021: सरकार ने इस परीक्षा को रद्द नहीं करने का रुख अदालत के समक्ष अपनाया था

Rajasthan SI Bharti 2021: राजस्थान में पुलिस भर्ती की परीक्षा दे चुके युवाओं को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान हाई कोर्ट ने पेपर लीक के मद्देनजर विवादास्पद सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा-2021 रद्द कर दी है। जस्टिस समीर जैन की सिंगल पीठ ने गुरुवार (28 अगस्त) को एक विस्तृत फैसला सुनाते हुए 2021 की यह भर्ती परीक्षा रद्द कर दी। इस एसआई भर्ती ने गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद काफी बवाल हुआ था।

अदालत में याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मेजर आर.पी. सिंह ने कहा, "भर्ती प्रक्रिया में धोखाधड़ी स्पष्ट रूप से द‍िख रही थी। आश्चर्य है कि राज्य सरकार ने इस विषय पर न तो कोई कार्रवाई की, न ही कोई निर्णय लिया। उम्मीद है कि अदालत का यह फैसला युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले गिरोहों के लिए एक सबक के रूप में काम करेगा"

ारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार ने इस परीक्षा को रद्द नहीं करने का रुख अदालत के समक्ष अपनाया थाजबकि 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान यह उसके लिए बड़ा राजनीतिक मुद्दा थाइसके साथ ही सिंगल पीठ ने भर्ती परीक्षा घोटाले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्यों के आचरण, उनकी संलिप्तता और इसे आरपीएससी के कामकाज के खिलाफ जनहित याचिका के रूप में स्वीकार करने सहित सभी बिंदुओं को खंडपीठ को भेज दिया है।

एग्जाम पेपर लीक होने का दावा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें