RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन के 6180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई 2025 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 6,180 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 180 पद और टेक्नीशियन ग्रेड 3 के 6,000 पद शामिल हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।