Get App

SSC Exam Rules 2025: जारी हुए सख्त परीक्षा नियम, चूक होने पर रद्द हो सकता है एग्जाम

SSC Exam Rules 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 21 जुलाई, 2025 को आने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनके तहत एसएससी द्वारा कराई जाने वाली परीक्षाओं के नियम सख्त कर दिए गए हैं। आयोग ये परीक्षाएं अब वीडियो निगरानी में करवा सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 11:53 PM
SSC Exam Rules 2025: जारी हुए सख्त परीक्षा नियम, चूक होने पर रद्द हो सकता है एग्जाम

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। आयोग की ओर से 21 जुलाई, 2025 को जारी इन निर्देशों में परीक्षा के दिन के प्रोटोकॉल, कंडक्ट रूल्स, प्रवेश आवश्यकताओं और सिक्योरिटी प्रोसेस के बारे में बताया गया है। आयोग ने सख्ती से कहा है कि इन निर्देशों का पालन न करने पर उम्मीदवारी रद्द हो सकती है या उसे अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

एग्जाम देने जा रहे कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश प्रमाण पत्र और एक वैध मूल फोटो पहचान पत्र जरूर ले जाना होगा। वैलिड फोटो आईडी प्रूफ में आधार, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी प्रूफ या कोई भी सरकारी आईडी प्रूफ काम कर सकता है। अगर, आईडी और एडमिट कार्ड में डेट ऑफ बर्थ में कोई अंतर है, तो उम्मीदवारों को जन्मतिथि के ऑफिशियल सर्टिफिकेट के रूप में क्लास 10 की मार्कशीट या बर्थ सर्टिफिकेट में से कोई एक अतिरिक्त ओरिजनल डॉक्युमेंट साथ रखना होगा।

ये नियम एसएससी 2025 की आगामी परीक्षाओं जैसे सीएचएसएल, सीजीएल, एमटीएस, सीपीओ आदि में लागू होंगे। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए लाइव फोटोग्राफी की जाएगी। परीक्षा हॉल में प्रवेश के समय, परीक्षा के दौरान और अंत में अभ्यर्थियों की फोटो ली जाएगी। आयोग ने साफ किया है कि किसी भी नियम का उल्लंघन करने पर उम्मीदवारी रद्द करने के साथ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा वेन्यू का गेट बंद होने के बाद किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

भूल से भी ये चीजें साथ न ले जाएं

परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, किताबें, पेन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की सख्त मनाही है। कैंडिडेट केवल पानी की बोतल लेकर जा सकते हैं, वो भी पारदर्शी होनी चाहिए।

एग्जाम के दौरान सुरक्षा जांच होगी सख्त, लाइव फोटोग्राफी भी

एसएससी की आगामी परीक्षाएं अब वीडियो निगरानी में होंगी। इसके साथ ही फ्रिस्किंग जैसी शारीरिक जांच भी की जाएगी। कैंडिडेट के किसी अनुचित बर्ताव या नकल करते पाए जाने पर एग्जाम कैंसिल कर दिया जाएगा। ऐसे कैंडिडेट को भविष्य में होने वाली एसएससी परीक्षाओं से भी वंचित किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें