कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। आयोग की ओर से 21 जुलाई, 2025 को जारी इन निर्देशों में परीक्षा के दिन के प्रोटोकॉल, कंडक्ट रूल्स, प्रवेश आवश्यकताओं और सिक्योरिटी प्रोसेस के बारे में बताया गया है। आयोग ने सख्ती से कहा है कि इन निर्देशों का पालन न करने पर उम्मीदवारी रद्द हो सकती है या उसे अयोग्य घोषित किया जा सकता है।