Get App

UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी के लेक्चरर पदों पर निकली बंपर भर्ती, 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी

UPSC ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर और लेक्चरर के पदों समेत कुल 84 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Aug 24, 2025 पर 9:17 PM
UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी के लेक्चरर पदों पर निकली बंपर भर्ती, 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी
इसमें आवेदन करने की शुरुआत हो गई है इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। यूपीएससी ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर और लेक्चरर के पदों समेत कुल 84 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

इसमें आवेदन करने की शुरुआत हो गई है इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन का प्रिंट 12 सितंबर 2025 तक निकाला जा सकता है।

कितनी होगी सैलरी

लेक्चरर पदों के लिए वेतनमान 52,700 रुपये से 1,66,700 रुपये तक तय किया गया है। वहीं, पब्लिक प्रोसिक्यूटर को 56,100 से 1,77,500 रुपये और सहायक पब्लिक प्रोसिक्यूटर को 44,900 से 1,42,400 रुपये तक वेतन मिलेगा। लेक्चरर पदों के लिए वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, भौतिकी, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और प्राणी विज्ञान जैसे विषयों में आवेदन मांगे गए हैं। वहीं, पब्लिक प्रोसिक्यूटर की नियुक्ति सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) में की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें