Get App

सिर्फ 10 रुपये की फिटकरी से पाएं ये 5 चौंकाने वाले फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका

फिटकरी (पोटैशियम एल्युमिनियम सल्फेट) सिर्फ 10 रुपये में आसानी से मिल जाती है और सेहत व सुंदरता दोनों के लिए फायदेमंद है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर पूर्णिमा ने इसके 5 उपयोग बताए हैं, जैसे फ्रेश ब्रेथ, नेचुरल डिओडरेंट और डिटॉक्स बाथ, जो रोजमर्रा में मददगार हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 9:51 AM
सिर्फ 10 रुपये की फिटकरी से पाएं ये 5 चौंकाने वाले फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका
How to Use Alum: फिटकरी का उपयोग शरीर को प्राकृतिक रूप से डिटॉक्स करने के लिए भी किया जा सकता है।

बाजार में आसानी से 10 रुपये में मिलने वाली फिटकरी (पोटैशियम एल्युमिनियम सल्फेट) सेहत और सुंदरता दोनों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। ये एक प्राकृतिक मिनरल है, जिसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन, बाल और शरीर की कई सामान्य समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। फिटकरी का उपयोग न केवल त्वचा और बालों की देखभाल के लिए किया जा सकता है, बल्कि ये शरीर की ताजगी और स्वच्छता बनाए रखने में भी असरदार है। इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर पूर्णिमा ने अपने वीडियो में फिटकरी के 5 अलग-अलग इस्तेमाल के तरीके बताए हैं,

जिनमें मुंह की दुर्गंध दूर करना, परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक बनाए रखना, नेचुरल डिओडरेंट के रूप में इस्तेमाल, फटी एड़ियों का इलाज और नेचुरल डिटॉक्स बाथ शामिल हैं। ये तरीके रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत काम के साबित हो सकते हैं।

  • ताजगी भरी सांस
  • अगर मुंह की बदबू से परेशान हैं, तो फिटकरी आपकी मदद कर सकती है। पानी में फिटकरी पाउडर मिलाकर कुल्ला करें। इससे मुंह में मौजूद बैक्टीरिया खत्म होंगे और दुर्गंध दूर हो जाएगी। इसे नेचुरल माउथवॉश की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें