Dementia पर अब तक जितने भी अध्ययन हुए हैं, उसमें यही बताया गया है कि ये बीमारी धीरे-धीरे लोगों को अपना शिकार बनाती है। इसके शुरुआती लक्षणों को पकड़ना बहुत मुश्किल होता है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के एक नए रिसर्च में दावा किया गया है कि हमारे देश में लगभी 88 लाख लोग डिमेंशिया के शिकार हैं। इसके लिए काफी हद तक हमारी बेतरतीब लाइफस्टाइल, पोषण की कमी और अधूरी नींद जिम्मेदार हैं।