Get App

Dementia की दस्तक है बार-बार भूलना या बातें दोहराना, बचना है तो खाने में शामिल कर लें ये 7 चीजें

Dementia भूलन की बीमारी है। इसके शुरुआती लक्षणों को अगर न पकड़ा जाए, तो ये बढ़त-बढ़ते गंभीर रूप ले लेती है। एम्स के रिसर्च में दावा किया गया है कि देश में लगभग 88 लाख लोग इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं। इससे बचने के लिए ये 7 चीजें अपनी डाइट में शामिल की जा सकती हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 4:49 PM
Dementia की दस्तक है बार-बार भूलना या बातें दोहराना, बचना है तो खाने में शामिल कर लें ये 7 चीजें
हमारे देश में लगभग 88 लाख लोग डिमेंशिया के शिकार हैं।

Dementia पर अब तक जितने भी अध्ययन हुए हैं, उसमें यही बताया गया है कि ये बीमारी धीरे-धीरे लोगों को अपना शिकार बनाती है। इसके शुरुआती लक्षणों को पकड़ना बहुत मुश्किल होता है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के एक नए रिसर्च में दावा किया गया है कि हमारे देश में लगभी 88 लाख लोग डिमेंशिया के शिकार हैं। इसके लिए काफी हद तक हमारी बेतरतीब लाइफस्टाइल, पोषण की कमी और अधूरी नींद जिम्मेदार हैं।

एम्स न्यूरोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ मंजरी त्रिपाठी ने बताया कि अलजाइमर्स भी डिमेंशिया का ही एक प्रकार होता है। यह आमतौर से डिमेंशिया के 60 से 70% मरीजों में पाया जाता है। एक अन्य न्यूरोसाइंटिस्ट रॉबर्ट डब्लू बी लव ने डिमेंशिया के शुरुआत तीन लक्षण बताए हैं, जिनमें कोई शब्द भूल जाना, चीजों का बार-बार खोना या कहीं रख कर भूल जाना और गलत फैसले लेना शामिल है। इस बीमारी को खुद से दूर रखने के लिए रॉबर्ट 7-8 घंटे की पूरी नींद, दिमाग को पोषण देने वाली खाने की चीजें और दिमाग की कसरत वाली गतिविधियों को करने की सलाह देते हैं। दिमाग को दुरुस्त रखने में यहां बताई जा रही 7 चीजें आपकी मदद कर सकती हैं।

  • ब्लूबेरी और दूसरे गहरे रंग की बेरीज एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं। ये फ्री रैडिकल्स से बचाती हैं और दिमाग को पोषण देती हैं। ये दिमाग को स्वस्थ रखने के साथ ही नर्वस सिस्टम को बेहतर बनाती हैं।
  • दिमाग को प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड का पोषण दें। इसके लिए अखरोट, बादाम और मूंगफली जैसे मेवे, सूरजमुखी और कद्दू के बीजअपनी डाइट में शामिल सकते हैं।
  • पालक और ब्रोकली जैसी हरी सब्जियों में विटामिन ई के साथ-साथ फोलेट भी प्रचुर मात्रा में होता है। विटामिन ई कोशिका झिल्लियों को मुक्त कणों से बचाने में मदद करता है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें