चाहे घर हो या दुकान, चूहों की मौजूदगी हर किसी के लिए सिरदर्द बन जाती है। यह छोटे-छोटे जीव दिखने में भले ही साधारण लगते हों, लेकिन इनके कारण होने वाला नुकसान बेहद बड़ा होता है। चूहे जहां-तहां घुस जाते हैं और कपड़ों, किताबों, फर्नीचर और राशन को कुतरकर बर्बाद कर देते हैं। इतना ही नहीं, ये गंदगी फैलाकर कई तरह की बीमारियों को भी जन्म देते हैं। चूहों को मारना हर किसी को सही नहीं लगता, लेकिन इन्हें भगाना भी आसान काम नहीं होता। बाजार में कई तरह के केमिकल और जहर उपलब्ध हैं, पर ये अक्सर बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।