Get App

Tips and Tricks: अब चूहे नहीं काटेंगे कपड़े और राशन, बस अपनाएं ये देसी तरीका

How to get ride of rat: घर या दुकान में चूहों का आना आम समस्या है। ये कपड़े, राशन और जरूरी सामान कुतरकर भारी नुकसान पहुंचाते हैं। इन्हें मारना हर किसी को सही नहीं लगता, लेकिन भगाना भी आसान नहीं होता। ऐसे में एक देसी नुस्खा वायरल हो रहा है, जो केले और एक साधारण चीज से चूहों को दूर कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 11:23 AM
Tips and Tricks: अब चूहे नहीं काटेंगे कपड़े और राशन, बस अपनाएं ये देसी तरीका
How to get ride of rat: इन आसान और देसी उपायों से बिना किसी जहरीले केमिकल के आप चूहों से छुटकारा पा सकते हैं।

चाहे घर हो या दुकान, चूहों की मौजूदगी हर किसी के लिए सिरदर्द बन जाती है। यह छोटे-छोटे जीव दिखने में भले ही साधारण लगते हों, लेकिन इनके कारण होने वाला नुकसान बेहद बड़ा होता है। चूहे जहां-तहां घुस जाते हैं और कपड़ों, किताबों, फर्नीचर और राशन को कुतरकर बर्बाद कर देते हैं। इतना ही नहीं, ये गंदगी फैलाकर कई तरह की बीमारियों को भी जन्म देते हैं। चूहों को मारना हर किसी को सही नहीं लगता, लेकिन इन्हें भगाना भी आसान काम नहीं होता। बाजार में कई तरह के केमिकल और जहर उपलब्ध हैं, पर ये अक्सर बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

ऐसे में लोग हमेशा किसी सुरक्षित और आसान घरेलू उपाय की तलाश में रहते हैं, जो बिना नुकसान पहुंचाए चूहों को दूर कर दे। आज हम आपको एक ऐसा ही अनोखा और देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो केले और 10 रुपये की साधारण सी चीज से चूहों को घर से भागने पर मजबूर कर देगा।

बिना मारे चूहों को भगाने का आसान उपाय

अक्सर लोग चूहों से छुटकारा पाने के लिए जहर या ट्रैप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे चूहे मर जाते हैं और कई बार बदबू की वजह से और परेशानी खड़ी हो जाती है। ऋषिकेश के कैलाश योग स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर एक देसी नुस्खा शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि इससे चूहे घर से भाग जाएंगे, वो भी बिना मरे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें