चेहरे के अनचाहे बाल हर महिला के आत्मविश्वास पर असर डाल सकते हैं। चाहे ये समस्या हार्मोनल बदलाव की वजह से हो या आनुवंशिक कारणों से, ज़्यादातर महिलाएं इससे छुटकारा पाना चाहती हैं। अक्सर सैलून ट्रीटमेंट्स महंगे और दर्दनाक होते हैं, वहीं वैक्सिंग बार-बार करवाना भी मुश्किल लगता है। ऐसे में हर कोई चाहती है कि कोई ऐसा आसान और कम खर्चीला तरीका मिले, जिससे घर पर ही इस समस्या से राहत मिल सके। अच्छी बात ये है कि कुछ नेचुरल उपाय ऐसे हैं जो न सिर्फ अनचाहे बालों को हटाने में मदद करते हैं, बल्कि स्किन को भी नेचुरल ग्लो देते हैं।