Get App

पिज्जा-बर्गर खाकर नहीं, इन मेडिकल कारणों से हो सकती है जानलेवा स्थिति

Health Risks: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 16 साल की लड़की की मौत को पिज्जा और बर्गर से जोड़ा गया। रिपोर्ट्स ने दावा किया कि जंक फूड मौत का कारण था। हालांकि डॉक्टरों ने इसे भ्रामक बताया और कहा कि लंबे समय से पेट की बीमारी या मेडिकल जटिलताएं असली वजह हो सकती हैं, न कि सिर्फ फास्ट-फूड

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2025 पर 2:05 PM
पिज्जा-बर्गर खाकर नहीं, इन मेडिकल कारणों से हो सकती है जानलेवा स्थिति
Health Risks: कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि लड़की की मौत की वजह जंक फूड का लगातार सेवन था।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे देश में सुर्खियां बटोरीं। यहां 16 साल की एक किशोरी की मौत को सीधे पिज्जा और बर्गर जैसे फास्ट-फूड से जोड़कर देखा गया। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जंक फूड का सेवन उसकी मौत का मुख्य कारण था। इस खबर ने आम लोगों के बीच डर और चर्चा दोनों फैला दिया। सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने फास्ट-फूड को जानलेवा बताना शुरू कर दिया। हालांकि, डॉक्टरों ने इस दावे को चुनौती दी और स्पष्ट किया कि इस तरह अचानक होने वाली मौत के पीछे कई गंभीर मेडिकल कारण हो सकते हैं।

डॉक्टरों के अनुसार, लंबे समय से पेट दर्द या किसी अंदरूनी बीमारी की अनदेखी ही असली वजह हो सकती है, न कि सिर्फ पिज्जा या बर्गर। यह मामला जंक फूड के स्वास्थ्य प्रभाव और मेडिकल जागरूकता की अहमियत को भी उजागर करता है।

जंक फूड को ठहराया गया जिम्मेदार

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि लड़की की मौत की वजह जंक फूड का लगातार सेवन था। इस दावे ने लोगों के बीच डर और बहस दोनों पैदा कर दी और फास्ट-फूड को लेकर कई तरह की बातें होने लगीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें