Get App

foundation for oily and dry skin: मेकअप लुक होगा फ्लॉलेस! ड्राई और ऑयली स्किन के लिए ऐसे चुनें सही फाउंडेशन

foundation for oily and dry skin: अगर आपकी स्किन ऑयली या ड्राई है, तो मेकअप के लिए सही फाउंडेशन चुनना बेहद जरूरी है। जानें, अपनी स्किन टाइप के अनुसार परफेक्ट फाउंडेशन चुनने के आसान टिप्स और वो खास बातें, जिनका ध्यान रखना आपके मेकअप को बनाएगा बेहतरीन और लंबे समय तक टिकने वाला

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 1:36 PM
foundation for oily and dry skin: मेकअप लुक होगा फ्लॉलेस! ड्राई और ऑयली स्किन के लिए ऐसे चुनें सही फाउंडेशन
foundation for oily and dry skin: ऑयली स्किन पर मेकअप जल्दी खराब हो सकता है, इसलिए ‘लॉन्ग स्टे’ या ‘सुपर स्टे’ फाउंडेशन बेहतर होते हैं।

मेकअप की बात हो और फाउंडेशन का जिक्र न आए, ऐसा मुमकिन नहीं। यह सिर्फ पहला स्टेप नहीं, बल्कि सबसे अहम स्टेप भी है। सही फाउंडेशन चेहरे को स्मूद, इवन और फ्लॉलेस लुक देता है, जबकि गलत फाउंडेशन मेकअप को बिगाड़ सकता है, जिससे चेहरा असमान, पैची या बहुत भारी दिख सकता है। हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है—कुछ की ऑयली, कुछ की ड्राई और कुछ की नॉर्मल। इसी के अनुसार फाउंडेशन के भी अलग-अलग फॉर्मूलेशन उपलब्ध हैं। ऑयली स्किन के लिए मैट और लॉन्ग-लास्टिंग फाउंडेशन बेहतर होते हैं, जबकि ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग और ड्यूई फिनिश वाले फाउंडेशन बेस्ट होते हैं।

अगर आप सही फाउंडेशन चुनने को लेकर असमंजस में हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं! इस गाइड में हम आपको बताएंगे कि अपनी स्किन टाइप के अनुसार परफेक्ट फाउंडेशन कैसे चुनें, ताकि आपका मेकअप हर बार फ्लॉलेस और खूबसूरत दिखे।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको ऐसे फाउंडेशन की जरूरत होगी जो एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करे और लंबे समय तक टिके। ऑयली स्किन पर मेकअप जल्दी मेल्ट हो सकता है, इसलिए सही फाउंडेशन का चुनाव बेहद जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें