मेकअप की बात हो और फाउंडेशन का जिक्र न आए, ऐसा मुमकिन नहीं। यह सिर्फ पहला स्टेप नहीं, बल्कि सबसे अहम स्टेप भी है। सही फाउंडेशन चेहरे को स्मूद, इवन और फ्लॉलेस लुक देता है, जबकि गलत फाउंडेशन मेकअप को बिगाड़ सकता है, जिससे चेहरा असमान, पैची या बहुत भारी दिख सकता है। हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है—कुछ की ऑयली, कुछ की ड्राई और कुछ की नॉर्मल। इसी के अनुसार फाउंडेशन के भी अलग-अलग फॉर्मूलेशन उपलब्ध हैं। ऑयली स्किन के लिए मैट और लॉन्ग-लास्टिंग फाउंडेशन बेहतर होते हैं, जबकि ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग और ड्यूई फिनिश वाले फाउंडेशन बेस्ट होते हैं।