Get App

Hair Care Tips: डैंड्रफ और खुजली ने दिया परेशानियों का झटका? अपनाएं ये घरेलू उपाय और पाएं तुरंत आराम!

Hair Care Tips: सर्दियों में अचानक बालों पर सफेद परतें और लगातार खुजली आपको परेशान कर रही हैं? यह सिर्फ डैंड्रफ नहीं, बल्कि बालों की सुरक्षा का अलार्म भी हो सकता है। गंदे बाल या गलत प्रोडक्ट्स इसे और बढ़ाते हैं। लेकिन कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप इस समस्या को रोककर बालों को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 12:25 PM
Hair Care Tips: डैंड्रफ और खुजली ने दिया परेशानियों का झटका? अपनाएं ये घरेलू उपाय और पाएं तुरंत आराम!
Hair Care Tips: बालों पर हल्का बेकिंग सोडा मलने से डैंड्रफ दूर होता है।

सर्दियों का मौसम आते ही बहुत से लोगों को डैंड्रफ की समस्या सताने लगती है। अक्सर ये गंदे बाल, गलत हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, या गर्म पानी से बार-बार बाल धोने की वजह से होता है। डैंड्रफ बढ़ने पर बालों की सुंदरता पर असर पड़ता है और सफेद परतें बालों में नजर आने लगती हैं। इसके अलावा, स्कैल्प में खुजली होने लगती है, जिससे कई बार लोगों को शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। घरेलू और आसान उपायों की मदद से डैंड्रफ को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

कुछ नेचुरल चीजें जैसे दही, नींबू, एलोवेरा, बेकिंग सोड़ा, मेथी और नीम बालों और स्कैल्प की सफाई करके रूसी को नियंत्रित करती हैं। इन उपायों को नियमित अपनाने से बाल स्वस्थ, चमकदार और डैंड्रफ-मुक्त रहते हैं।

1. दही

दही में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों को मजबूत बनाने और डैंड्रफ से बचाने में मदद करता है। इसे पेस्ट की तरह बालों में लगाकर 15–20 मिनट छोड़ें और फिर हल्के पानी से धो लें। ये स्कैल्प को ठंडक देता है और रूसी को कम करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें