सर्दियों का मौसम आते ही बहुत से लोगों को डैंड्रफ की समस्या सताने लगती है। अक्सर ये गंदे बाल, गलत हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, या गर्म पानी से बार-बार बाल धोने की वजह से होता है। डैंड्रफ बढ़ने पर बालों की सुंदरता पर असर पड़ता है और सफेद परतें बालों में नजर आने लगती हैं। इसके अलावा, स्कैल्प में खुजली होने लगती है, जिससे कई बार लोगों को शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। घरेलू और आसान उपायों की मदद से डैंड्रफ को काफी हद तक कम किया जा सकता है।