Get App

Milk Purity Test: रोज इस्तेमाल होने वाला दूध असली है या नकली? कुछ सेकंड में ऐसे करें पहचान

Milk Purity Test: आजकल दूध में मिलावट की खबरें आम हो गई हैं, जिससे लोग असली-नकली की पहचान को लेकर परेशान रहते हैं। सेहत के लिए जरूरी इस पेय में मिलावट गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। ऐसे में कुछ आसान घरेलू तरीके अपनाकर आप घर बैठे ही दूध की शुद्धता जांच सकते हैं और खुद को सुरक्षित रख सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 8:15 AM
Milk Purity Test: रोज इस्तेमाल होने वाला दूध असली है या नकली? कुछ सेकंड में ऐसे करें पहचान
Milk Purity Test: सिंथेटिक दूध में केमिकल्स, डिटर्जेंट और यूरिया जैसे हानिकारक तत्व होते हैं।

आजकल के बाजार में दूध की मिलावट एक आम समस्या बन चुकी है। शहर से लेकर गांव तक, हर जगह लोग इस चिंता में रहते हैं कि जो दूध वो पी रहे हैं, वह असली है या नकली। क्योकि दूध हर घर में रोजाना इस्तेमाल होता है और बच्चे-बूढ़े सभी इसे पीते हैं, ऐसे में इसका शुद्ध होना बेहद जरूरी है। अगर दूध में मिलावट हो, तो ये सिर्फ स्वाद ही नहीं बिगाड़ता, बल्कि सेहत को भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं कुछ आसान घरेलू तरीके, जिनसे आप बिना लैब टेस्ट के घर पर ही दूध की असलियत जांच सकते हैं।

उबालने पर मलाई की परत

अगर दूध बिल्कुल शुद्ध है, तो उसे उबालते समय ऊपर मलाई की मोटी परत जमती है। लेकिन मिलावटी दूध में या तो मलाई बहुत कम बनेगी, या बिल्कुल भी नहीं बनेगी। ये सबसे आसान और पुराना तरीका है जिससे हमारी दादी-नानी भी दूध की जांच करती थीं।

पानी की मिलावट का टेस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें