सफेद कपड़े हमेशा से ही शुद्धता, सादगी और क्लास का प्रतीक माने जाते हैं। इन्हें पहनना जहां एक ओर बहुत आकर्षक लगता है, वहीं दूसरी ओर इन्हें साफ-सुथरा बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन जाता है। थोड़ी सी धूल, पसीना या खाने का हल्का सा छींटा भी इनकी चमक फीकी कर देता है। यही वजह है कि कई लोग इन्हें खरीदने से कतराते हैं। लेकिन अब समय है उस डर को अलविदा कहने का। सफेद कपड़ों की देखभाल कोई पहाड़ जैसी मुश्किल नहीं, अगर अपनाए जाएं कुछ आसान और घरेलू टिप्स।