Get App

बरसात में घर में घुस आई चींटियों की फौज? अपनाएं ये 5 देसी नुस्खे, मिलेगा तुरंत आराम

Tips and Tricks: बरसात का मौसम शुरू होते ही घरों में अचानक लाल और काली चींटियों की भरमार दिखने लगती है। खासकर रसोई और मीठी चीजों के आसपास इनकी कतारें परेशान कर देती हैं। केमिकल्स का इस्तेमाल नुकसानदेह हो सकता है, इसलिए लोग अब फिर से घरेलू उपायों की ओर रुख कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 11:26 AM
बरसात में घर में घुस आई चींटियों की फौज? अपनाएं ये 5 देसी नुस्खे, मिलेगा तुरंत आराम
Tips and Tricks: अगर आप झटपट कुछ असरदार चाहते हैं, तो सिरका और पानी का मिश्रण बेस्ट उपाय है।

बारिश का मौसम आते ही कुछ अनचाही परेशानियां भी साथ आ जाती हैं। जहां एक तरफ मिट्टी की सोंधी खुशबू और हरियाली मन को सुकून देती है, वहीं दूसरी तरफ घर में अनचाहे मेहमान—लाल और काली चींटियों की फौज—दिखने लगती है। ये नन्हीं मगर जिद्दी परेशानियां अक्सर किचन, बाथरूम और यहां तक कि बेडरूम में भी पहुंच जाती हैं। कई लोग बाजारू केमिकल्स का सहारा लेते हैं, लेकिन ये न तो पूरी तरह सुरक्षित होते हैं और न ही टिकाऊ। यही वजह है कि अब लोग दोबारा घरेलू नुस्खों की ओर लौट रहे हैं—ऐसे उपाय जो न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि जेब और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद हैं।

खास बात ये है कि ये ट्रिक्स आपके किचन या घर में पहले से मौजूद चीजों से ही काम कर जाती हैं। तो चलिए, जानते हैं ऐसे 5 घरेलू नुस्खे जो बरसात में चींटियों से छुटकारा दिला सकते हैं।

1. सिरका और पानी का स्प्रे

अगर आप झटपट कुछ असरदार चाहते हैं, तो सिरका और पानी का मिश्रण बेस्ट उपाय है। एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं और चींटियों के आने-जाने वाले रास्तों पर छिड़क दें। सिरके की तीखी गंध चींटियों को पसंद नहीं आती और वे उस रास्ते से दूर भागने लगती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें