बारिश का मौसम आते ही कुछ अनचाही परेशानियां भी साथ आ जाती हैं। जहां एक तरफ मिट्टी की सोंधी खुशबू और हरियाली मन को सुकून देती है, वहीं दूसरी तरफ घर में अनचाहे मेहमान—लाल और काली चींटियों की फौज—दिखने लगती है। ये नन्हीं मगर जिद्दी परेशानियां अक्सर किचन, बाथरूम और यहां तक कि बेडरूम में भी पहुंच जाती हैं। कई लोग बाजारू केमिकल्स का सहारा लेते हैं, लेकिन ये न तो पूरी तरह सुरक्षित होते हैं और न ही टिकाऊ। यही वजह है कि अब लोग दोबारा घरेलू नुस्खों की ओर लौट रहे हैं—ऐसे उपाय जो न सिर्फ असरदार हैं, बल्कि जेब और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद हैं।