Get App

हर घर की रसोई में काम आएगा ये चावल बचाने का तरीका, जानिए आसान देसी नुस्खे

Home Remedies: हर घर की रसोई में चावल अनिवार्य है, लेकिन लंबे समय तक रखने पर इसमें घुन लगना आम समस्या है। नमी और गर्मी से छिपे अंडे सक्रिय हो जाते हैं और जल्दी फैलते हैं। कभी-कभी नया चावल भी जल्दी खराब हो जाता है। ऐसे में इसे ताजा और कीट-मुक्त रखने के उपाय अपनाना जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 4:12 PM
हर घर की रसोई में काम आएगा ये चावल बचाने का तरीका, जानिए आसान देसी नुस्खे
Home Remedies: 4–5 काली मिर्च के दाने चावल के डिब्बे में डालने से भी चावल लंबे समय तक घुन-मुक्त रहते हैं

हर घर की रसोई में चावल एक अनिवार्य अनाज है, जो रोजमर्रा के खाने का मुख्य हिस्सा होता है। लेकिन कई बार देखा गया है कि चावल लंबे समय तक रखने पर इसमें छोटे-छोटे कीड़े यानी घुन लग जाते हैं। यह समस्या केवल खाने की गुणवत्ता को खराब नहीं करती, बल्कि चावल को पूरी तरह से असुरक्षित भी बना देती है। इसका सबसे बड़ा कारण नमी और गर्मी है। जब चावल को लंबे समय तक बंद कंटेनर या नमी वाले स्थान पर रखा जाता है, तो उसमें छिपे घुन के अंडे सक्रिय हो जाते हैं और गर्म मौसम में तेजी से फैलते हैं।

कभी-कभी तो नया चावल भी जल्दी खराब हो जाता है, अगर डिब्बे में पहले से घुन या उनके अंडे मौजूद हों। ऐसे में समझना जरूरी है कि क्यों घुन लगते हैं और किस तरह से चावल को लंबे समय तक ताजा रखा जा सकता है।

धूप में सुखाना

पुराने समय का नुस्खा — चावल को महीने में एक बार कुछ घंटों के लिए धूप में फैलाएं। इससे नमी खत्म होती है और घुन पैदा नहीं होते।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें