हर घर की रसोई में चावल एक अनिवार्य अनाज है, जो रोजमर्रा के खाने का मुख्य हिस्सा होता है। लेकिन कई बार देखा गया है कि चावल लंबे समय तक रखने पर इसमें छोटे-छोटे कीड़े यानी घुन लग जाते हैं। यह समस्या केवल खाने की गुणवत्ता को खराब नहीं करती, बल्कि चावल को पूरी तरह से असुरक्षित भी बना देती है। इसका सबसे बड़ा कारण नमी और गर्मी है। जब चावल को लंबे समय तक बंद कंटेनर या नमी वाले स्थान पर रखा जाता है, तो उसमें छिपे घुन के अंडे सक्रिय हो जाते हैं और गर्म मौसम में तेजी से फैलते हैं।