Get App

बारिश में भी लिपस्टिक रहेगी सेट, अपनाएं ये 6 आसान ट्रिक्स और भूल जाएं स्मजिंग की टेंशन

Lipstick Long Lasting Tips in Monsoon: बारिश में सजना-संवरना जितना रोमांटिक लगता है, उतना ही मुश्किल भी होता है—खासकर लिपस्टिक टिकाए रखना। एक छोटी सी बूंद और पूरा लुक बिगड़ सकता है। लेकिन क्या कोई तरीका है जिससे मानसून में भी लिपस्टिक पूरे दिन चमकती रहे? आइए जानें कुछ ऐसे सीक्रेट्स जो आपके बहुत काम आएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 12:49 PM
बारिश में भी लिपस्टिक रहेगी सेट, अपनाएं ये 6 आसान ट्रिक्स और भूल जाएं स्मजिंग की टेंशन
Lipstick Long Lasting Tips in Monsoon: इन 6 आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने होंठों को पूरे दिन खूबसूरत और फ्रेश रख सकती हैं

बारिश की फुहारें जहां मौसम को रोमांटिक और ताजगी से भर देती हैं, वहीं यह मेकअप लवर्स के लिए बड़ी परेशानी भी बन जाती हैं। खासकर जब बात आती है लिपस्टिक की, तो नमी और पसीने के कारण रंग जल्दी उड़ने लगता है, लिपलाइन फैल जाती है और कुछ ही घंटों में लुक बिगड़ने लगता है। ऑफिस मीटिंग हो या डेट नाइट, चेहरे की खूबसूरती लिपस्टिक पर भी निर्भर करती है, लेकिन मानसून में उसे टिकाए रखना आसान नहीं होता। ऐसे में कई महिलाएं या तो मेकअप करना छोड़ देती हैं या बार-बार टचअप करती हैं, जिससे समय और पैसा दोनों खराब होता है। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान टिप्स और सही ट्रिक्स की मदद से आप मानसून में भी अपनी लिपस्टिक को पूरे दिन परफेक्ट बनाए रख सकती हैं। जानिए कैसे

होंठों को करें पहले से तैयार

लिपस्टिक लगाने से पहले जरूरी है कि आपके होंठ अच्छे से तैयार हों। मानसून में होंठ अक्सर पीलिंग या ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में चीनी और शहद से हल्का स्क्रब करें और फिर लिप बाम लगाएं। इससे होंठ सॉफ्ट और स्मूद होंगे, जिस पर लिपस्टिक अच्छे से टिकेगी।

लिप लाइनर से दें सही शेप और प्रोटेक्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें