Get App

Summer Outfit: इस रंग के कपड़ों से बढ़ सकती है गर्मी की परेशानी, जानें कैसे करें सही चुनाव

Summer Outfit: कपड़े पहनना सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट नहीं होता, बल्कि यह सेहत पर भी असर डालता है। खासकर गर्मियों में सही फैब्रिक और रंग चुनना बेहद जरूरी हो जाता है। आइए जानें कि चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए आपको अपने पहनावे में कौन-कौन से अहम बदलाव करने चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 14, 2025 पर 3:33 PM
Summer Outfit: इस रंग के कपड़ों से बढ़ सकती है गर्मी की परेशानी, जानें कैसे करें सही चुनाव
Summer Outfit: अगर आप गर्मियों में स्मार्ट दिखना चाहते हैं तो कपड़ों के चुनाव में समझदारी दिखाएं स्टाइलिश दिखें।

गर्मियों की आहट के साथ ही जहां एक ओर तेज धूप और लू का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर स्टाइलिश दिखने की चाह भी बनी रहती है। लोग अक्सर फैशन को प्राथमिकता देते हुए ऐसे कपड़े पहन लेते हैं जो देखने में तो आकर्षक लगते हैं, लेकिन शरीर को गर्मी और पसीने से परेशान कर सकते हैं। खासतौर पर गहरे रंग और सिंथेटिक फैब्रिक गर्मियों में त्वचा पर दिक्कतें बढ़ा सकते हैं, जिससे खुजली, रैशेज और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि हम कपड़ों का चुनाव करते समय केवल लुक्स ही नहीं, बल्कि आराम और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।

सही रंगों और फैब्रिक से न सिर्फ शरीर को राहत मिलती है, बल्कि गर्मी में स्टाइलिश दिखना भी आसान हो जाता है। इस लेख में जानिए गर्मियों में किन बातों का ध्यान रखकर फैशन और कंफर्ट का सही बैलेंस बना सकते हैं।

गहरे रंग बन सकते हैं गर्मी का कारण

गर्मियों में हल्के रंग जैसे सफेद, पीच, बेबी पिंक और हल्का नीला पहनना ज्यादा बेहतर होता है, क्योंकि ये रंग सूरज की गर्मी को रिफ्लेक्ट करते हैं। इसके उलट काला, गहरा नीला या बैंगनी जैसे रंग सूरज की किरणों को सोख लेते हैं और शरीर को गर्म बना देते हैं, जिससे चिड़चिड़ापन, पसीना और स्किन रैशेज की दिक्कत हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें