आर्टिफिशियल जूलरी पहनना स्टाइलिश होता है, लेकिन थोड़े समय में ये काली पड़ने लगती है और उसकी शाइन फीकी हो जाती है। पसीना, धूल-मिट्टी, परफ्यूम और नमी जूलरी की चमक को कम कर देते हैं। अक्सर लोग सोचते हैं कि अब ये जूलरी बेकार हो गई, लेकिन सच ये है कि इसे फेंकने की कोई जरूरत नहीं है। घर पर मौजूद कुछ आसान और सस्ते घरेलू उपायों से आप अपनी पुरानी जूलरी को 10–15 मिनट में फिर से गोल्डन फिनिश वाली चमकदार ज्वेलरी में बदल सकती हैं।