बॉलिवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया है। यूं तो सेलिब्रिटी आए दिन अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते ही हैं, लेकिन सलमान की इन तस्वीरों से ज्यादा उन्होंने जो घड़ी पहनी है, उसकी चर्चाएं हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्टर ने अपने हाथ में ऑरेन्ज कलर के पट्टे वाली एक घड़ी पहनी है, जिसका डायल राम मंदिर की थीम पर बना है। आपको ये जानकार और भी ज्यादा हैरानी होगी कि इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपए है।