Get App

सलमान खान ने पहनी ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी, कीमत 34 लाख रुपए, ईद से पहले एक्टर ने दिया ये मैसेज

सलमान खान ने 34 लाख रुपए की ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी पहने हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है। इन तस्वीरों के सात उन्होंने कैप्शन दिया, "इस ईद पर मिलते हैं सिनेमाघरों में!" सलमान ने ये पोस्ट ऐसे समय किया है, जब उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' रिलीज होने वाली है

Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 27, 2025 पर 3:52 PM
सलमान खान ने पहनी ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी, कीमत 34 लाख रुपए, ईद से पहले एक्टर ने दिया ये मैसेज
सलमान खान ने पहनी ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी, कीमत 34 लाख रुपए

बॉलिवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया है। यूं तो सेलिब्रिटी आए दिन अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते ही हैं, लेकिन सलमान की इन तस्वीरों से ज्यादा उन्होंने जो घड़ी पहनी है, उसकी चर्चाएं हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्टर ने अपने हाथ में ऑरेन्ज कलर के पट्टे वाली एक घड़ी पहनी है, जिसका डायल राम मंदिर की थीम पर बना है। आपको ये जानकार और भी ज्यादा हैरानी होगी कि इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपए है।

इस घड़ी के डायल को जब आप देखेंगे, तो उसमें प्रभु श्री राम की छोटी सी तस्वीर है, उनके चरणों में हनुमान जी को बैठे दिखाया गया है। इसके दूसर तरफ घड़ी के डायल में अयोध्या में बने राम मंदिर की छोटी सी आकृति भी बनाई गई है। डायल के बाहरी हिस्से पर सफेद रंग से 'जय श्री राम' लिखा है।

सलमान खान ने 34 लाख रुपए की ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी पहने हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है। इन तस्वीरों के सात उन्होंने कैप्शन दिया, "इस ईद पर मिलते हैं सिनेमाघरों में!"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें