मानसून का मौसम अपने साथ ठंडक और राहत तो लाता है, लेकिन साथ ही त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं की शुरुआत भी करता है। इस मौसम में बढ़ी हुई नमी और पसीने की वजह से अक्सर त्वचा पर लाल चकत्ते, जलन, खुजली और रैशेज जैसी परेशानियां होने लगती हैं। कई बार ये समस्याएं कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती हैं, लेकिन कई बार ये इतनी बढ़ जाती हैं कि डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी हो जाता है। बरसात के दौरान हमारे पसीने और गंदगी के कारण स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन पनपने लगता है।