सांपों से बचाव के लिए अब जरूरी नहीं कि आप रसायनों या कीटनाशकों का इस्तेमाल करें। कुछ प्राकृतिक पौधे और उनकी खुशबू भी घर से सांपों को दूर रखने में बहुत असरदार होती हैं। ऐसे ही पौधों में गेंदा बहुत फायदेमंद है। इसके फूलों की तेज और मस्की खुशबू कीड़े-मकोड़े और सांपों को दूर रखती है। आप इसे घर के बाहर, गार्डन, बालकनी या छत पर आसानी से लगा सकते हैं। यह एक आसान, प्राकृतिक और सुरक्षित तरीका है, जिससे घर और परिवार दोनों सुरक्षित रहते हैं।