भारतीय व्हिस्की उद्योग ने दुनिया के प्रमुख व्हिस्की पुरस्कारों में अपनी शानदार पहचान बनाई है। देडेवन्स मॉडर्न ब्रुअरीज की नई लांच की गई व्हिस्की अम्बरा और मंशा ने हाल ही में इस साल दुनिया की दो सबसे फेमस व्हिस्की कॉम्पिटिशन में जीत हासिल की है । मंशा को जर्मनी के मेनिंगर इंटरनेशनल स्पिरिट अवार्ड्स 2025 में ‘इंटरनेशनल व्हिस्की ऑफ द ईयर’ और ग्रैंड गोल्ड का खिताब मिला। वहीं व्हिस्की अम्बरा को लास वेगास, अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल व्हिस्की कॉम्पिटिशन 2025 में ‘बेस्ट सिंगल माल्ट इंडियन व्हिस्की’ और ‘बेस्ट इंडियन व्हिस्की’ के पुरस्कार से नवाजा गया।