Get App

इन दो इंडियन व्हिस्की ने मारी धूम, जीता फेमस इंटरनेशनल व्हिस्की ऑफ द ईयर अवॉर्ड

इंटरनेशनल व्हिस्की कॉम्पिटिशन 2025, दुनिया भर की बेहतरीन व्हिस्की के लिए एक बड़ा मंच है। इस कॉम्पिटिशन में भारत की दो बेहतरीन व्हिस्की ने व्हिस्की ऑफ द ईयर का खिताब जीता है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 11:10 PM
इन दो इंडियन व्हिस्की ने मारी धूम, जीता फेमस इंटरनेशनल व्हिस्की ऑफ द ईयर अवॉर्ड

भारतीय व्हिस्की उद्योग ने दुनिया के प्रमुख व्हिस्की पुरस्कारों में अपनी शानदार पहचान बनाई है। देडेवन्स मॉडर्न ब्रुअरीज की नई लांच की गई व्हिस्की अम्बरा और मंशा ने हाल ही में इस साल दुनिया की दो सबसे फेमस व्हिस्की कॉम्पिटिशन में जीत हासिल की है । मंशा को जर्मनी के मेनिंगर इंटरनेशनल स्पिरिट अवार्ड्स 2025 में ‘इंटरनेशनल व्हिस्की ऑफ द ईयर’ और ग्रैंड गोल्ड का खिताब मिला। वहीं व्हिस्की अम्बरा को लास वेगास, अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल व्हिस्की कॉम्पिटिशन 2025 में ‘बेस्ट सिंगल माल्ट इंडियन व्हिस्की’ और ‘बेस्ट इंडियन व्हिस्की’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

व्हिस्की मंशा की खासियत इसकी स्मोकी खुशबू और अमरूद, हनी और कैरामेल जैसी सुगंधों का उत्कृष्ट मिश्रण है, जिसे मशहूर व्हिस्की समीक्षक जिम मरे ने ‘मॉल्ट लवर्स ड्रीम’ बताया है। यह व्हिस्की हिमालय के अंचल जम्मू में तैयार की जाती है, जहां उसकी बनावट पर धुआं और मसालों की सुगंध छाई रहती है। वहीं व्हिस्की अम्बरा एक नॉन-पीटेड सिंगल माल्ट है, जो अमेरिकी एक्स-बोरबन कैस्क्स में मच्योर होती है, इस कारण इसका रंग गहरा एम्बर होता है, और स्वाद में सूखे खुबानी, मधु और कैरामेल के सुर होते हैं।

इसके अतिरिक्त, हिमालेह स्पिरिट्स का कॉफी लिकर भी अमेरिका के यूएसए स्पिरिट्स रेटिंग्स में गोल्ड मेडल जीत चुका है। इस प्रतियोगिता में गुणवत्ता, मूल्य और पैकेजिंग को ध्यान में रखते हुए पुरस्कार दिये जाते हैं, और गोल्ड मेडल उन प्रविष्टियों को मिलता है जिन्होंने 90 से 95 अंक प्राप्त किये हों। ये तमाम जीत भारत के प्रीमियम व्हिस्की क्षेत्र की बढ़ती ताकत और गुणवत्ता का परिचय देती हैं, जो अब विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराने लगी हैं। भारतीय व्हिस्की उद्योग की इस उपलब्धि ने देश को ग्लोबल व्हिस्की मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है।

डेवन्स मॉडर्न श्रृंखला की सफलता भारतीय शिल्प कौशल, परंपरा और आधुनिक स्वादों का मेल है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्हिस्की प्रेमियों और समीक्षकों के बीच अत्यधिक सराही जा रही है। यह भारत के लिए गर्व की बात है कि भारतीय व्हिस्की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्टता का प्रतीक बन रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें