असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र से AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया। हुसैन पर 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े आरोप में केस चल रहा है और उन्हें AAP निष्कासित कर दिया था। ओवैसी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "MCD पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने आज मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल हुए।"
