Get App

Kashmir Tourism: पहलगाम हमले के बाद फिर पर्यटकों से गुलजार होने लगा जम्मू-कश्मीर, तेजी से घाटी लौट रहे हैं पर्यटक

Jammu and Kashmir Tourism Hub: 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले के बाद पहलगाम में पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। लेकिन 'धरती का स्वर्ग' कही जाने वाली इस खूबसूरत घाटी में पर्यटकों का जमावड़ा फिर से शुरू हो गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 3:54 PM
Kashmir Tourism: पहलगाम हमले के बाद फिर पर्यटकों से गुलजार होने लगा जम्मू-कश्मीर, तेजी से घाटी लौट रहे हैं पर्यटक
Jammu and Kashmir Tourism Hub: पहलगाम में पर्यटकों के वापस आने से वहां चहल-पहल का माहौल है

Jammu and Kashmir Tourism Hub: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन बढ़ने लगा है। सस्ती यात्रा और बेहतर कनेक्टिविटी से पर्यटक फिर से घाटी आ आने लगे हैं। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले के बाद पहलगाम में पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। लेकिन 'धरती का स्वर्ग' कही जाने वाली इस खूबसूरत घाटी में पर्यटकों का जमावड़ा फिर से शुरू हो गया है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने के लिए उनके और उनके सहयोगियों द्वारा किए गए प्रयासों के परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटक घाटी में लौट रहे हैं।

अब्दुल्ला ने पहलगाम में पर्यटन को फिर से बहाल करने के प्रयासों पर संतोष जताते हुए X पर एक पोस्ट में कहा, "पिछली बार जब मैं पहलगाम गया था, तो मैंने एक ऐसे बाजार में साइकिल चलाई थी जो लगभग सुनसान था। आज, मैं पहलगाम में वापस आया तो वहां चहल-पहल है।"

उन्होंने कहा कि देशभर के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक यहां आए हैं। उनके साथ ही स्थानीय पर्यटक भी ठंड और बारिश के मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। अब्दुल्ला ने कहा, "यह देखकर बहुत संतोष हो रहा है कि मेरे सहकर्मियों और मेरे द्वारा किए गए प्रयासों के परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें