Jammu and Kashmir Tourism Hub: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन बढ़ने लगा है। सस्ती यात्रा और बेहतर कनेक्टिविटी से पर्यटक फिर से घाटी आ आने लगे हैं। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले के बाद पहलगाम में पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। लेकिन 'धरती का स्वर्ग' कही जाने वाली इस खूबसूरत घाटी में पर्यटकों का जमावड़ा फिर से शुरू हो गया है।