Assembly Elections 2023: तेलंगाना, राजस्थान और MP में उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देगी BJP, दिल्ली में होगी चर्चा

Assembly Elections 2023: बताया जा रहा है कि बैठक के बाद कभी भी मध्य प्रदेश में बीजेपी के बाकी प्रत्याशियों के नाम घोषित करने के लिए पांचवी लिल्ट जारी हो सकती है। भगवा पार्टी अब तक चार लिस्ट जारी कर चुकी है। इसमें 136 नामों का ऐलान हो गया है। 94 नाम अब भी सामने आना बाकि हैं। बीजेपी की अगली सूची पर केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने संकेत दिए हैं

अपडेटेड Oct 20, 2023 पर 5:25 PM
Story continues below Advertisement
Assembly Elections 2023: BJP केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की अहम बैठक 20 अक्टूबर को शाम 7 बजे होगी

Assembly Elections 2023: तेलंगाना, राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बाकी बचे उम्मीदवारों पर विचार-विमर्श करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की अहम बैठक शुक्रवार (20 अक्टूबर) को होगी। इस बैठक में आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने की संभावना है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी नेता बीएल संतोष, वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रल्हाद जोशी, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, सतीश पूनिया, सीपी जोशी, अरुण सिंह, कुलदीप बिश्नोई राजेंद्र राठौड़ और सह चुनाव प्रभारी नितिन पटेल सहित अन्य सीनियर नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक के लिए पहुंच चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि बैठक शाम 7 बजे होगी।

BJP ने पीएम मोदी को बताया  'ब्रह्मास्त्र'


तेलंगाना बीजेपी कोर ग्रुप के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, तरुण चुघ, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, के लक्ष्मण, डीके अरुणा और अन्य नेता भी जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं। बीजेपी की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

इससे पहले, बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एल लक्ष्मण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के 'ब्रह्मास्त्र' हैं। पार्टी उनके नाम पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। नई दिल्ली में ANI से बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा, "मोदी जी हमारे 'ब्रह्मास्त्र' हैं। हम मोदी जी के नाम पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। यह (तेलंगाना के लिए BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट) अगले दो-चार दिनों में सामने आ जाएगी।"

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन में दरार! कमलनाथ-अखिलेश के बयान से हलचल तेज

30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का सीएम चेहरा कौन होगा इस पर लक्ष्मण ने कहा, "हमारी पार्टी के शीर्ष नेता बाद में तेलंगाना के लिए हमारे सीएम उम्मीदवार पर फैसला लेंगे।" वोटों की गिनती 3 दिसंबर को निर्धारित की गई है। 2018 के चुनावों में BRS ने कुल मतदान का 47.4 प्रतिशत हासिल करते हुए 119 सीटों में से 88 सीटें जीतीं। कांग्रेस केवल 19 सीटों और 28.7 प्रतिशत वोट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रही। जबकि BJP को एक सीट से संतोष करना पड़ा।

MP की 5वीं लिस्ट हो सकती है जारी

बताया जा रहा है कि बैठक के बाद कभी भी मध्य प्रदेश में बीजेपी के बाकी प्रत्याशियों के नाम घोषित करने के लिए पांचवी लिल्ट जारी हो सकती है। भगवा पार्टी अब तक चार लिस्ट जारी कर चुकी है। इसमें 136 नामों का ऐलान हो गया है। 94 नाम अब भी सामने आना बाकि हैं। बीजेपी की अगली सूची पर केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि इनके नाम भी पार्टी जल्दी ही घोषित कर देगी। इसको लेकर बातचीत चल रही है और जांच-पड़ताल के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।