Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Live: राहुल गांधी का सवाल- 'आदिवासी का बच्चा इंग्लिश मीडियम में क्यों नहीं पढ़ सकता'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं आदिवासियों को हिंदी सीखनी चाहिए, अंग्रेजी मत सीखिए। लेकिन आप किसी बीजेपी के नेता से पूछे कि आपका बच्चा कहां पढ़ता है? तो वे कहेंगे इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है, आपका (BJP) बच्चा इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है तो आदिवासी का बच्चा इंग्लिश मीडियम में क्यों नहीं पढ़ सकता है।
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के जशपुर में आयोजित रैली में कहा कि हमने राज्य में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का जाल बिछा दिया है ताकि हर युवा अंग्रेज़ी पढ़ सके... आपको विदेश जाना हो, डॉक्टर, इंजीनियर बनना हो तो अंग्रेज़ी आनी चाहिए लेकिन वे कहते हैं हिंदी पढ़े, क्यों? क्योंकि वे चाहते हैं कि आपके बच्चे अंग्रेज़ी न सीखें, विदेश से कोई आए तो आप उनसे बात न कर पाए... वे आपको नौकरी न दें पाए..."