Odisha BJP Manifesto: ओडिशा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र; 3.5 लाख नौकरी, महिलाओं को ₹50,000 के कैश वाउचर का वादा

Odisha Assembly Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी ने 2029 तक 3.5 लाख नौकरियां देने का वादा किया और कहा कि वह दो साल के अंदर 65,000 खाली सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरेगी। यह भी वादा किया है कि वह चिट-फंड कंपनियों में निवेश करने वाले उन सभी लोगों के पैसे 18 महीने के अंदर वापस कर देगी, जिनका पैसा लुट गया है

अपडेटेड May 06, 2024 पर 9:25 AM
Story continues below Advertisement
ओडिशा की 147 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए, लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 4 चरणों में मतदान कराया जाएगा। (Image: BJP Odisha X Account)

Odisha Assembly Polls 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें पार्टी ने आगामी 5 वर्षों में 3.5 लाख नौकरियां देने, महिलाओं के लिए 50,000 रुपये के कैश वाउचर, चिट फंड कंपनियों में लोगों के डूबे पैसे लौटाने और 3,100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान की खरीद का वादा किया है। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ‘मोदी का गारंटी फॉर ओडिशा 2024' शीर्षक वाला घोषणापत्र जारी किया। ओडिशा की 147 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए, लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 4 चरणों में मतदान कराया जाएगा, जो कि 13 मई से शुरू हो रहा है।

घोषणापत्र में भाजपा ने 'समृद्ध कृषक नीति' का वादा किया है, जिसके तहत धान की खरीद 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। पैसा 48 घंटे के अंदर किसानों के बैंक खातों में जमा कर दिया जाएगा। भाजपा ने कहा कि सत्ता में आने पर पार्टी ‘सुभद्रा योजना' शुरू करेगी जिसके तहत प्रत्येक महिला को 50,000 रुपये का कैश वाउचर मिलेगा। इसे दो साल में भुनाया जा सकेगा।

2027 तक ओडिशा में 25 लाख 'लखपति दीदी' का लक्ष्य


नड्डा ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य 2027 तक ओडिशा में 25 लाख 'लखपति दीदी' बनाने का है। इसके लिए हम प्रत्येक 500 स्वयं सहायता समूहों के लिए औद्योगिक क्लस्टर बनाएंगे, जिसमें हम प्रोडक्ट मार्केटिंग और प्रचार के लिए सुविधा प्रबंधन प्रदान करेंगे।'' भाजपा ने राज्य के बाहर रहने वाले उड़िया लोगों के कल्याण के लिए देश के सभी मेट्रो शहरों में ‘उड़िया समुदाय भवन' बनाने का वादा किया।

मछुआरों के लिए 10,000 रुपये का वार्षिक भत्ता

पार्टी ने प्रत्येक मछुआरे को कारोबार मंदा रहने की अवधि में 10,000 रुपये का वार्षिक भत्ता, राज्य में 75,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण, आदिवासी छात्रों को प्रति वर्ष 5,000 रुपये की स्कॉलरशिप और सभी वरिष्ठ नागरिकों, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों, निराश्रित विधवाओं के लिए 3,000 रुपये मासिक पेंशन का भी वादा किया है। भाजपा ने 2029 तक 3.5 लाख नौकरियां देने का वादा किया और कहा कि वह दो साल के अंदर 65,000 खाली सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरेगी।

Andhra pradesh Polls 2024: चंद्रबाबु नायडू को जीत का भरोसा, कहा-आंध्र प्रदेश संकट में है इसीलिए NDA में लौटने का लिया फैसला

36,000 बेड्स तक बढ़ेगी सरकारी अस्पतालों की क्षमता

पार्टी ने वादा किया कि वह चिट-फंड कंपनियों में निवेश करने वाले उन सभी लोगों के पैसे 18 महीने के अंदर वापस कर देगी, जिनका पैसा लुट गया है। पार्टी इसके अलावा 100 दिनों के अंदर आयुष्मान भारत योजना लागू करेगी। भाजपा ने यह भी कहा कि अगर वह सत्ता में आई तो सरकारी अस्पतालों की क्षमता 36,000 बिस्तरों तक बढ़ाएगी। साथ ही आईसीयू, डायलिसिस यूनिट और ऑपरेशन थिएटरों का आधुनिकीकरण करेगी और हर जिले में नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करेगी।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: May 06, 2024 8:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।