Get App

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में BJP ने जारी किया 'भू-पे' QR कोड, स्कैन करने पर कांग्रेस के ‘भ्रष्टाचार’ के बारे में मिलेगी जानकारी

CG Election 2023: रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान भू-पे क्यूआर कोड (Bhu-pay QR Code) जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब से राज्य में भूपेश बघेल सरकार चुनी गई है, उसने भ्रष्टाचार के नए तरीकों का आविष्कार किया है और इस ऐप में इसका विवरण है। इस वेबसाइट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके अधिकारियों की तस्वीरें और उनके शासन के दौरान शराब, कोयला, लोक सेवा आयोग भर्ती, गोबर खरीद योजना, ऑनलाइन गेमिंग-सट्टेबाजी ऐप समेत लगभग 26000 करोड़ रुपए के कथित भ्रष्टाचार के बारे में विस्तृत जानकारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 9:23 PM
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में BJP ने जारी किया 'भू-पे' QR कोड, स्कैन करने पर कांग्रेस के ‘भ्रष्टाचार’ के बारे में मिलेगी जानकारी
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में BJP ने जारी किया 'भू-पे' QR कोड

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बृहस्पतिवार को ‘भू-पे’ (Bhu-Pay) नाम का ‘QR कोड’ जारी किया। इस क्यूआर कोड को स्कैन करने से आप एक वेबसाइट पहुंच जाएंगे, जिसमें राज्य सरकार के कथित घोटालों के बारे में जानकारी है। रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान भू-पे क्यूआर कोड (Bhu-pay QR Code) जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब से राज्य में भूपेश बघेल सरकार चुनी गई है, उसने भ्रष्टाचार के नए तरीकों का आविष्कार किया है और इस ऐप में इसका विवरण है।

'भू-पे' क्यूआर कोड की टैगलाइन है- 'हर काम का दाम, भू-पे करो'। क्यूआर कोड को स्कैन करने पर ये यूजर्स को https://bhupaykaro.com/ पर ले जाता है।

इस वेबसाइट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके अधिकारियों की तस्वीरें और उनके शासन के दौरान शराब, कोयला, लोक सेवा आयोग भर्ती, गोबर खरीद योजना, ऑनलाइन गेमिंग-सट्टेबाजी ऐप समेत लगभग 26000 करोड़ रुपए के कथित भ्रष्टाचार के बारे में विस्तृत जानकारी है।

QR कोड जारी करने के मौके पर ठाकुर ने सत्ताधारी दल कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि छत्तीसगढ़ के गठन के बाद पहली बार ऐसी सरकार चुनी गई है, जिसने नए-नए तरीके खोजकर भ्रष्टाचार के नए आयाम बना दिए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें