CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो गई है। 90 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे। मतदाता 7 नवंबर और 17 नवबंर को वोटिंग के जरिए अगले 5 सालों के लिए सरकार चुनेंगे। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा की 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। हालांकि, सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। आज हम छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट पाटन विधानसभा क्षेत्र के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। इस सीट पर लंबे समय से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दबदबा रहा है। ऐसे में इस बार भी उन्हें यहां से टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है।
