Get App

Chhattisgarh Assembly Election: पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच सालों के लिए बढ़ाया

Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ से दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के हक में एक बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने ऐलान किया कि 80 करोड़ गरीबों के लिए उनकी सरकार की मुफ्त राशन योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच सालों के लिए बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा पीएम ने कथित 'महादेव' सट्टेबाजी ऐप घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ के मौजूदा सीएम भूपेश बघेल पर भी हमला किया और कहा कि उनको बताना चाहिए कि इस मामले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Nov 04, 2023 पर 3:08 PM
Chhattisgarh Assembly Election: पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच सालों के लिए बढ़ाया
Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ से दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के हक में एक बड़ा ऐलान किया है

Chhattisgarh Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 4 नवंबर को गरीबों के हक में एक बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने ऐलान किया कि 80 करोड़ गरीबों के लिए उनकी सरकार की मुफ्त राशन योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच सालों के लिए बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा पीएम ने कथित 'महादेव' सट्टेबाजी ऐप घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ के मौजूदा सीएम भूपेश बघेल पर भी हमला किया और कहा कि उनको बताना चाहिए कि इस मामले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं।

दुर्ग में जनसभा को संबोधित कर रहे थे पीएम मोदी

पीएम मोदी चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने दावा किया कि फोरेंसिक विश्लेषण और एक कैश कूरियर के बयान से चौंकाने वाले आरोप लगे हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल को अब तक करीब 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। कांग्रेस पर उन्हें और पूरे अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय को गाली देने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि वह गालियों से नहीं डरते।

CG Election 2023: महादेव बेटिंग ऐप को लेकर PM मोदी ने CM बघेल को घेरा, पूछा- दुबई में बैठे घोटाले के आरोपियों से क्या संबंध हैं? | Moneycontrol Hindi

कांग्रेस की सरकार ने नहीं छोड़ा लूटने का कोई मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें