Chhattisgarh Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 4 नवंबर को गरीबों के हक में एक बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने ऐलान किया कि 80 करोड़ गरीबों के लिए उनकी सरकार की मुफ्त राशन योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच सालों के लिए बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा पीएम ने कथित 'महादेव' सट्टेबाजी ऐप घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ के मौजूदा सीएम भूपेश बघेल पर भी हमला किया और कहा कि उनको बताना चाहिए कि इस मामले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं।