Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की और से तैयारियों जोरों पर हैं। इस साल के अंत तक प्रदेश में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र साजा, नवागढ़ के लिए फाइलन वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। वोटर लिस्ट के मुताबिक, जिले में 6,58,593 वोटर्स हैं। इनमें से 3,31,143 पुरुष मतदाता है। वहीं 3,27,446 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर के 4 मतदाता है। जिले में 18-19 आयु वर्ग के 32,205 वोटर्स बढ़े हैं। इनमें 17984 पुरुष मतदाता और 14221 महिला मतदाता हैं।