Get App

Chhattisgarh Election 2023: बेमेतरा विधानसभा की वोटर लिस्ट जारी, जानिए कितने बढ़े नए मतदाता

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। मतदाता सूची के मुताबिक, बेमेतरा में 6,58,593 वोटर्स अपना विधायक चुनेंगे। इनमें से 3,31,143 पुरुष मतदाता है। वहीं 3,27,446 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर के 4 मतदाता है। जिले में 18-19 आयु वर्ग के 32,205 वोटर्स बढ़े हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 3:04 PM
Chhattisgarh Election 2023: बेमेतरा विधानसभा की वोटर लिस्ट जारी, जानिए कितने बढ़े नए मतदाता
Chhattisgarh Election 2023: बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र साजा, नवागढ़ और बेमेतरा के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी हो गई है।

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की और से तैयारियों जोरों पर हैं। इस साल के अंत तक प्रदेश में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र साजा, नवागढ़ के लिए फाइलन वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। वोटर लिस्ट के मुताबिक, जिले में 6,58,593 वोटर्स हैं। इनमें से 3,31,143 पुरुष मतदाता है। वहीं 3,27,446 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर के 4 मतदाता है। जिले में 18-19 आयु वर्ग के 32,205 वोटर्स बढ़े हैं। इनमें 17984 पुरुष मतदाता और 14221 महिला मतदाता हैं।

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि जिले में फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। वहीं जिले के सभी मतदान केन्द्रों में वोटर लिस्ट पब्लिश कर दी गई है।

बेमेतरा में 867 मतदान केंद्र

जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने कहा कि जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 867 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा में 202 मतदान केंद्र है। वहीं दुर्ग जिले में 101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें