Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सोमवार को दुर्ग जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) की 'भरोसा यात्रा' का नेतृत्व करने के लिए मोटरसाइकिल की सवारी की। कांग्रेस पिछले पांच सालों में अपनी सरकार की तरफ से किए गए कामों का प्रचार करने के लिए ये यात्राएं निकाल रही है। गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस की तरफ से चुनावी राज्य के बाकी 89 विधानसभा क्षेत्रों में भी इसी तरह की दिन भर चलने वाली भरोसा यात्राएं (विश्वास मार्च) निकाली गईं।