Get App

Chhattisgarh Election 2023: लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है- प्रियंका गांधी

Chhattisgarh Election 2023: गांधी ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत लोगों को धर्म और जाति के नाम पर गुमराह किया जा रहा है जिससे वे सवाल न पूछ सकें। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में महिलाओं के लिए राज्य सरकार के एक कार्यक्रम महिला समृद्धि सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रियंका ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगारी, महंगाई और उनके उद्योगपति मित्रों के प्रतिदिन 1600 करोड़ रुपए कमाने के बारे में क्यों नहीं कहते

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2023 पर 5:50 PM
Chhattisgarh Election 2023: लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है- प्रियंका गांधी
Chhattisgarh Election 2023: लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है- प्रियंका गांधी

Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि दुर्भाग्य से देश में राजनीति के मूल्य बदल गए हैं। अब लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। गांधी ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत लोगों को धर्म और जाति के नाम पर गुमराह किया जा रहा है जिससे वे सवाल न पूछ सकें।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में महिलाओं के लिए राज्य सरकार के एक कार्यक्रम महिला समृद्धि सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रियंका ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगारी, महंगाई और उनके उद्योगपति मित्रों के प्रतिदिन 1600 करोड़ रुपए कमाने के बारे में क्यों नहीं कहते।

अपने बचपन के अनुभव को साझा करते हुए प्रियंका ने कहा, "मैं बचपन में अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ उनके निर्वाचन क्षेत्र अमेठी की यात्रा पर थी। जीप मेरे पिता चला रहे थे। हम एक गांव में रुके और मेरे पिता गाड़ी से उतरकर सड़क पर कुछ लोगों से बात करने लगे।"

उन्होंने कहा, "इसी बीच एक महिला वहां आई और सड़क की शिकायत करते हुए मेरे पिता पर चिल्लाने लगी। मेरे पिता ने उसे जवाब दिया। जब मैंने अपने पिता से पूछा कि क्या उन्हें (उस महिला के रवैये से) बुरा लगा, तो उन्होंने कहा, नहीं। उन्होंने कहा कि जवाब देना उनका कर्तव्य है और जवाब मांगना उस महिला का कर्तव्य है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें