CHHATTISGARH ELECTION 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनावी सरगर्मियों के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (TS SINGH DEO) काफी चर्चा में हैं
टीएस सिंह देव ने कहा PM की तारीफ नहीं की, सम्मान जताया
टीएस सिंह देव का कहना था कि उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ नहीं की थी बल्की उनके प्रति अपना सम्मान जताया था। जिनके कार्यक्रम में उनको छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहने का सम्मान मिला था। बीजेपी ने टीएस सिंह देव के वीडियो का इस्तेमाल करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से केंद्र की छवि खराब करने के लिए माफी मांगने को कहा था। हालांकि टीएस सिंह देव ने कहा कि उनकी अपनी कुछ शिकायतें हैं जिसे लेकर वे पीएम मोदी को एक पत्र लिखेंगे।
बीजेपी कर रही है राज्य में वापसी का दावा
कांग्रेस की सरकार 2018 में 68 सीटों के साथ छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज हुई थी। अब बीजेपी कांग्रेस के बाहर होने का दावा कर रही है। इस पर टीएस सिंह देव का कहना है कि चाहे खेल हो या राजनीति किसी को भी अपने से कम नहीं आंकना चाहिए। राज्य में बीजेपी का जीतना सूरज के पश्चिम से उगने जैसा है। कांग्रेस ने राज्य में भलाई के कई सारे काम किए हैं। हम इस चुनाव में 60 से 75 सीटों के आस पास अनुमान लेकर चल रहे हैं। अगर हमें 60 से कम सीटें मिलती हैं तो मुझे निराशा होगी।
टीएस सिंह देव ने अपनी ही सरकार के काटे नंबर
टीएस सिंह देव ने अपनी ही पार्टी की सरकार को 10 में से 7 नंबर दिए हैं। उन्होंने कहा कि 3 नंबर इसलिए काटे गए हैं क्योंकि राज्य सरकार ने कुछ वादों को अभी भी पूरा नहीं किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि सभी वादों को पूरा करना संभव नहीं है। हमें अपना आंकलन करते वक्त भी अतिशयोक्ति नहीं करना चाहिए।
रमन सिंह ने लगाया था नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर राज्य में नक्सवाल को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। इस पर टीएस सिंह देव ने कहा कि यह काफी दुखद है कि डॉ. रमन सिंह 2013 में चुनाव से ठीक पहले झीरम घाटी नरसंहार को भूल गए। उस दौर की तुलना में नक्सलवाद काफी कम हुआ है। यह राज्य सरकार की एक कोशिश है। नक्सली घटनाएं आधे से भी कम हुई हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकार की पहुंच दोगुनी हुई है।
भूपेश बघेल के पीएम के वीरोध पर क्या है टीएस सिंह देव की राय
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेस बघेल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध पर टीएस सिंह देव का कहना है कि हम प्रदेश की प्रगति में भागीदार हैं। लेकिन निश्चित तौर पर ऑफ द रिकॉर्ड कुछ ऐसी बातें होती हैं जो सामने नहीं आ पाती हैं। मैंने उनसे कहा था कि मैं उनको लिख कर दे दूंगा। कोविड के दौरान भी मैंने सौतेले व्यवहार का सामना करने करने के दावों का खंडन किया था। उस वक्त भी मैंने कहा था कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है।
क्या पीएम को लेकर सीएम से अलग है टीएस सिंह देव का रुख
टीएस सिंह देव ना कहा कि सीएम बघेल ने कभी भी पीएम की गरिमा के खिलाफ कुछ नहीं किया। उन्होंने कई बार पीएम के लिए सकारात्म बातें कही हैं। जब पीएम की मां का निधन हुआ था तब सीएम को उनसे मिलना था। हालांकि मुख्यमंत्री के ऑफिस से PMO को फोन करके कहा गया कि वे कभी और भी मिलने के लिए तैयार हैं। हालांकि उनको बताया गया कि पीएम तय समय पर मीटिंग के लिए मौजूद रहेंगे। ऐसे में बघेल ने कहा था कि इस परिस्थिति में काफी कम लोग काम कर पाते हैं। इस बयान को पीएम की तारीफ के तौर पर देखा जाना चाहिए।
क्या खुद को छत्तीसगढ़ के सीएम के तौर पर देखते हैं टीएस सिंह देव
छत्तीसगढ़ में सीएम पद के चेहरे को लेकर टीएस सिंह देव का कहना है कि जून में हमने 24, अकबर रोड पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक की थी। जिसमें जिसमें राहुल गांधी, खड़गे, केसी वेणुगोपाल और कुमारी शैलजा समेत दूसरे लोग शामिल थे। उसमें यह फैसला लिया गया था कि चुनाव का नेतृत्व भूपेश बघेल करेंगे। चुनाव के बाद सीएम किसे बनाया जाए इसका फैसला केंद्रीय आलाकमान की तरफ से किया जाएगा। खुद को सीएम के तौर पर देखने के सवाल पर टीएस सिंह देव का कहना है कि यह केवल आलाकमान ही तय कर सकता है कि किसे सीएम बनाया जाए और किसे नहीं।