दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के खिलाफ 'आरोप पत्र' (चार्जशीट) जारी किया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए गए इस दस्तावेज में पार्टी पर कई एडमिनिस्ट्रेशन फैल्यूर और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया। अनुराग ठाकुर ने जनता से जुड़े मुद्दों को हैंडल करने के केजरीवाल सरकार के तरीकों की जमकर आलोचना की, जिसमें उन्होंन हाल ही में ओल्ड राजेंद्र नगर में बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण तीन UPSC अभ्यर्थियों की दुखद मौत का मुद्दा भी उठाया।