दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP के चुनावी वादों की काट के लिए भारतीय जनता पार्टी भी जल्द ही मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े ऐलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि BJP 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, मुफ्त पाइप पेयजल और महिलाओं के लिए लाडली बहना जैसी योजना की घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही भाजपा मंदिरों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों को 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की भी योजना बना रही है।