दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी अब जमीन पर उतरने जा रहा है। RSS ने इस बार दिल्ली के लिए महाराष्ट्र और हरियाणा की तर्ज पर रणनीति बनाई है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को दिल्ली में BJP हेडक्वार्टर विस्तार कार्यालय में RSS के साथ विचार-मंथन सत्र किया गया था। इस दौरान नेताओं ने चुनाव में बीजेपी और RSS के बीच बेहतर तालमेल पर चर्चा की। इसी बैठक में ये भी तया हुआ कि संगठन पूरी दिल्ली में छोटी-छोटी बैठकें कर लोगों को विकास के मुद्दे पर जागरुक करेगा और एक राष्ट्रवादी सरकार बनाने के लिए लोगों को वोट के लिए कहा जाएगा।