Get App

Delhi Election 2025: दो लाख मीटिंग, 13033 बूथ पर डोर टू डोर कैंपेन, दिल्ली चुनाव के लिए RSS ने तैयार की रणनीति

Delhi Election 2025: दिल्ली में BJP हेडक्वार्टर विस्तार कार्यालय में RSS के साथ विचार-मंथन सत्र किया गया था। इस दौरान नेताओं ने चुनाव में बीजेपी और RSS के बीच बेहतर तालमेल पर चर्चा की। इसी बैठक में ये भी तया हुआ कि संगठन पूरी दिल्ली में छोटी-छोटी बैठकें कर लोगों को विकास के मुद्दे पर जागरुक करेगा और एक राष्ट्रवादी सरकार बनाने के लिए लोगों को वोट के लिए कहा जाएगा।

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 2:19 PM
Delhi Election 2025: दो लाख मीटिंग, 13033 बूथ पर डोर टू डोर कैंपेन, दिल्ली चुनाव के लिए RSS ने तैयार की रणनीति
Delhi Election 2025: दो लाख मीटिंग, 13033 बूथ पर डोर टू डोर कैंपेन, दिल्ली चुनाव के लिए RSS ने तैयार की रणनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी अब जमीन पर उतरने जा रहा है। RSS ने इस बार दिल्ली के लिए महाराष्ट्र और हरियाणा की तर्ज पर रणनीति बनाई है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को दिल्ली में BJP हेडक्वार्टर विस्तार कार्यालय में RSS के साथ विचार-मंथन सत्र किया गया था। इस दौरान नेताओं ने चुनाव में बीजेपी और RSS के बीच बेहतर तालमेल पर चर्चा की। इसी बैठक में ये भी तया हुआ कि संगठन पूरी दिल्ली में छोटी-छोटी बैठकें कर लोगों को विकास के मुद्दे पर जागरुक करेगा और एक राष्ट्रवादी सरकार बनाने के लिए लोगों को वोट के लिए कहा जाएगा।

News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि RSS ने जो योजना बनाई है, उसके तहत 13033 बूथ पर जाकर डोर टू डोर कैंपेन किया जाएगा। सबसे अहम 6बात ये कि संघ इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दो लाख मीटिंग करेगा। खबर ये भी है कि ये बैठकें वर्तमान में शुरू की जा चुकी हैं।

बैठक में क्या होगी चर्चा?

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया इन बैठकों में किसी पार्टी या नेता को लेकर कोई बात नहीं होगी, बल्की लोगों से राष्ट्रीय, सामाजिक महत्त्व के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट करने की अपील की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें