Get App

दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने खेला जाट कार्ड, केंद्र से की समुदाय को OBC लिस्ट में शामिल करने की मांग

Delhi Assembly Election: अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर पिछले एक दशक से समुदाय को गुमराह करने और वादों को पूरा करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “2015 में भाजपा ने जाट नेताओं को प्रधानमंत्री आवास पर आमंत्रित किया और उन्हें आश्वासन दिया कि दिल्ली के जाट समुदाय को केंद्रीय OBC लिस्ट में शामिल किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी 2019 में यही वादा किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 5:41 PM
दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने खेला जाट कार्ड, केंद्र से की समुदाय को OBC लिस्ट में शामिल करने की मांग
Delhi Chunav 2025: अरविंद केजरीवाल ने BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जाट समुदाय को आरक्षण देने के वादे से मुकरने का आरोप लगाया

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर राजधानी के जाट समुदाय को आरक्षण देने के वादे से मुकरने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के जाट समुदाय को केंद्र सरकार की अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) लिस्ट में शामिल करने की मांग की है।

उन्होंने केंद्र पर पिछले एक दशक से समुदाय को गुमराह करने और वादों को पूरा करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा, “2015 में भाजपा ने जाट नेताओं को प्रधानमंत्री आवास पर आमंत्रित किया और उन्हें आश्वासन दिया कि दिल्ली के जाट समुदाय को केंद्रीय OBC लिस्ट में शामिल किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी 2019 में यही वादा किया था। हालांकि, इन वादों को पूरा करने के लिए कुछ नहीं किया गया।”

'जाट समुदाय के छात्रों को DU में नहीं मिलता एडमिशन'

उन्होंने सवाल किया कि राजस्थान के जाट छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में आरक्षण का लाभ क्यों मिलता है, जबकि दिल्ली के जाट छात्रों को इससे वंचित रखा जाता है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें