Election Results 2023: एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुमानों ने कुछ उलटफेर करके एक नया माहौल बना दिया है। ये सच है कि, अतीत में व्यक्तिगत एग्जिट पोल अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं। लेकिन जब उनके अनुमानों को इकट्ठा किया गया, तो वे हमें मतदाताओं के बीच प्रचलित मूड का अंदाजा देने में काफी मददगार रहे। इसलिए गणित से पता चलता है कि कांग्रेस की क्लीन स्वीप की उम्मीदों को झटका लग सकता है। ज्यादातर सर्वे से पता चलता है कि कांग्रेस हिंदी भाषी राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश में पिछड़ सकती है।