'दलालों और दामादों की पार्टी बन गई है कांग्रेस': पलवल में बोले पीएम मोदी- 'उसकी नस-नस में दौड़ता है भ्रष्टाचार'
Haryana Assembly Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने पलवल में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस सोचती है कि 10 साल हो गए हैं और हरियाणा की जनता सत्ता थाली में सजाकर उन्हें सौंप देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरफ मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को यही गलतफहमी थी
Haryana Chunav 2024: पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के हर गांव में भारतीय जनता पार्टी की लहर है
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के पलवल में मंगलवार (1 अक्टूबर) को एक चुनावी जनसभा को संबोधित हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार दौड़ता है। ये दलालों और दामादों की पार्टी बन गई है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में हरियाणा में जमीन की दलाली करने वाले मालामाल हो गए। जबकि किसान को सिर्फ 2 रुपये का मुआवजा मिला। पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने करीब 1.5 लाख सरकारी नौकरियां दीं, वो भी बिना खर्ची-पर्ची के...। साथ ही हजारों कर्मचारियों को पक्का किया। उन्होंने कहा कि लेकिन अब कांग्रेस वाले फिर वही खर्ची-पर्ची सिस्टम हरियाणा में वापस लाना चाहते हैं और आप पर थोपना चाहते हैं।
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज कांग्रेस हरियाणा में MSP को लेकर बड़ी बड़ी बातें कर रही है। लेकिन कांग्रेस की सरकार यहां सिर्फ 3-4 फसलों पर MSP देती थी। जबकि बीजेपी सरकार 24 फसलों की खरीद MSP पर कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 सीजन में MSP के रूप में यहां के लाखों किसानों को 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में मिली है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा के किसानों के सामने तारे तोड़कर लाने की बातें कर रही है। लेकिन आप याद रखिए, जहां इनकी सरकार है, वहां ये अपना एक भी वादा लागू नहीं कर पाए। यानी कांग्रेस की नीयत में ही खोट है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी है। इसी पार्टी ने दो-दो बार डॉ. अंबेडकर को चुनाव हरवाया। इन्होंने संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर तक नहीं लगने दी। उन्होंने कहा कि इनके एक नेता, जिन्होंने मिर्चपुर कांड के समय भी दलितों के साथ बदनीयती दिखाई थी, उनके ऑफिस में कांग्रेस कार्यकर्ता डंके की चोट पर कह रहे हैं कि 'एक दिन आरक्षण खत्म होगा'।
पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन जब तक बीजेपी है, जब तक मोदी है...एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को संविधान से मिले आरक्षण का हक कोई नहीं छीन सकता। उन्होंने जनता से कहा कि आपने देखा होगा कि ये लोग दिनरात मुझे गाली देते हैं और अब यहां हमारे मुख्यमंत्री सैनी जी को भी गालियां दे रहे हैं। हमारा गुनाह यही है कि हम ओबीसी, अति पिछड़ी मां की कोख से पैदा हुए हैं। इसलिए ये हमें गालियां दे रहे हैं। बता दें कि हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर पांच अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं रिजल्ट 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा कि ये लोग दिनरात मुझे गाली देते हैं। अब यहां हमारे मुख्यमंत्री सैनी जी को भी गालियां दे रहे हैं। हमारा गुनाह यही है कि हम ओबीसी, अति पिछड़ी मां की कोख से पैदा हुए हैं। इसलिए ये हमें गालियां दे रहे हैं।
- पलवल में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने झूठ का प्रयोग किया था। यहां हरियाणा में भी कांग्रेस उसी का विस्तार कर रही है। कांग्रेस को लगता है कि उसका अपना वोटबैंक तो पक्का है। साथ ही वो सोचती है कि लड़ेंगे और बटेंगे वो लोग जो भारत से प्रेम करते हैं। हमें कांग्रेस की इस सोच और साजिश को कभी भी सफल नहीं होने देना है।
- उन्होंने आगे कहा, "इसलिए आज पूरे हरियाणा को संकल्प लेना है - जो लोग भारत को प्रेम करते हैं, वो सब एकजुट रहेंगे, हम एक हैं और हम एक होकर देश के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर हरियाणा में नए निवेश, नई नौकरियों के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अच्छी सड़कों और बेहतर सिंचाई के लिए वोट करेंगे।"
- पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा। कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में संविधान पूरी तरह से लागू नहीं होने दिया। उसने हमारी बहनों को संसद और विधानसभा में आरक्षण से वंचित रखा। उसने हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की समस्या में उलझाए रखा। कांग्रेस ने देश की, देशवासियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया बल्कि अपने परिवार को स्थापित करने में पूरी शक्ति लगा दी।"
- पीएम मोदी ने कहा, "हरियाणा के लोग कांग्रेस को सरकार से सैकड़ों मील दूर रखने वाले हैं। यहां हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है, हरियाणा के लोग इसे भी देख रहे हैं। कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी तो दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है। दलित समाज ने भी ठान लिया है बापू-बेटे की राजनीति को चमकाने का अब दलित मोहरा नहीं बनेंगे।"
- प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस का फॉर्मूला है ना काम करो ना दूसरों को काम करने दो। कांग्रेस की राजनीति केवल झूठे वादों तक समिति रहती है, जबकि बीजेपी की राजनीति मेहनत करना और परिणाम लाकर दिखाने पर केंद्रित है। कांग्रेस कभी खुद मेहनत नहीं करती। कांग्रेस को लगता था कि 10 साल हो गए हरियाणा वाले उन्हें थाली में परोस कर सत्ता दे देंगे। यही गलत फहमी कांग्रेस को मध्य-प्रदेश में थी।"
- पीएम मोदी ने कहा, "उत्साह और उमंग से भरा हुआ ये दृश्य, चुनाव के नतीजों का एहसास दिला रहा है। आपके आशीर्वाद के लिए, आपके सहयोग के लिए हम आपके बहुत-बहुत आभारी हैं। हरियाणा में तो चुनाव अभियान चल रहा है। लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। वहां बहुत भारी संख्या में लोग लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा ले रहे हैं। मैं जम्मू-कश्मीर के सभी मतदाताओं से कहूंगा कि वे अपना वोट जरूर डालें।"