Haryana polls: हरियाणा BJP में लगी इस्तीफों को झड़ी! विधायक और मंत्री के बाद नवीन गोयल ने भी दिया इस्तीफा, गुरुग्राम से निर्दलीय लड़ने का ऐलान

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने रानिया से भारतीय जनता पार्टी (BJP) का टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वे रोड शो करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वह निर्दलीय या किसी अन्य पार्टी से हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं

अपडेटेड Sep 05, 2024 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
Haryana Elections 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर पांच अक्टूबर को चुनाव होंगे

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले टिकट कटने से नाराज एक के बाद एक बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ छोड़ रहे हैं। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रणजीत सिंह चौटाला रानिया विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज थे। वहीं, बीजेपी नेता आदित्य चौटाला ने भी HSAM बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है।

इस बीच, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने भी पार्टी से दिया इस्तीफा। वह गुरुग्राम विधानसभा से बीजेपी की टिकट के दावेदार थे। गोयल ने गुरुग्राम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बीजेपी हाईकमान ने आगामी हरियाणा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में 9 मौजूदा विधायकों के नाम काट दिए हैं।

चौटाला के अलावा बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा के एक दिन बाद BJP के रतिया से विधायक लक्ष्मण दास नापा ने भी गुरुवार (5 सितंबर) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। रणजीत चौटाला (Ranjit Singh Chautala) निर्दलीय हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। चौटाला ने कहा कि वह हर हाल में रानियां विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। रणजीत चौटाला उन 9 मौजूदा विधायकों में शामिल थे जिन्हें 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए बीजेपी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट से बाहर रखा गया था।


बीजेपी नेता रणजीत सिंह चौटाला ने ANI कहा, "मैं रानिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा। यह मेरे क्षेत्र के लोगों का फैसला है। मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।" बता दें कि बीजेपी ने रानिया सीट से शीशपाल कंबोज को चुनावी मैदान में उतारा है।

चौटाला ने इस्तीफे के बाद एक बयान में कहा, "मैं किसी भी कीमत पर रानिया विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा। बीजेपी ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन मैंने इनकार कर दिया। मैं रोड शो कर अपनी ताकत दिखाऊंगा। मैं किसी अन्य पार्टी से या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकता हूं, लेकिन मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा।"

बीजेपी मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने गुरुवार को सिरसा में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "कार्यकर्ता आ रहे हैं, और मुझे लगभग 3000-4,000 लोगों के आने की उम्मीद है। मैं उनसे सलाह लेने के बाद निर्णय लूंगा। मुझे दिल्ली और प्रमुख नेताओं से गंभीर संदेश मिले हैं। निर्णय लेने में समय लगता है। मैं इसमें शामिल अनुभवी नेताओं का सम्मान करता हूं, स्थिति का आकलन करूंगा और मतदाताओं से मिले फीडबैक के आधार पर निर्णय लूंगा।"

विधायक ने भी दिया इस्तीफा

हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर रतिया सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक लक्ष्मण दास नापा ने पार्टी छोड़ दी है। सत्तारूढ़ दल बीजेपी द्वारा चुनावों के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी किए जाने के कुछ ही देर बाद नापा ने पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख मोहन लाल बडोली को लिखे पत्र में कहा कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। रतिया से पार्टी ने सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को मैदान में उतारा है।

दुग्गल को इस बार सिरसा संसदीय क्षेत्र से पुन: टिकट नहीं दिया गया था। इस साल संसदीय चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस की हरियाणा इकाई के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर को इस सीट से लोकसभा चुनावों में उतारा गया था। हालांकि, तंवर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा से हार गए थे।

इन नेताओं ने भी छोड़ी पार्टी

हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने भी सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि कर्णदेव कंबोज इंद्री विधानसभा से टिकट चाहते थे। कर्णदेव कंबोज ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि मैं बीजेपी ओबीसी मोर्चा और सभी अन्य पदों से अपना त्यागपत्र देता हूं। भारतीय जनता पार्टी पंडित दीन दयाल उपाध्याय तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाली बीजेपी नहीं रहीं।

अन्य नेताओं की बात करें तो दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ भल्ले ने बीजेपी से इस्तीफा दिया है। वहीं, सोनीपत से बीजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है। इसके अलावा हिसार से बीजेपी नेता दर्शन गिरी महाराज ने पार्टी से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें- Haryana Elections 2024: हरियाणा में BJP की लिस्ट आते ही बगावत शुरू, विधायक लक्ष्मण नापा और पूर्व मंत्री कंबोज समेत कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी

लिस्ट जारी होने के बाद बवाल

बीजेपी ने हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। भगवा पार्टी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा सीट से उम्मीदवार बनाने के अलावा पार्टी में हाल में शामिल हुए कई नेताओं को टिकट दिए हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी का लक्ष्य तीसरी बार चुनाव जीतना है लेकिन उसे कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है। सैनी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी का चेहरा हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव 5अक्टूबर को होने हैं और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Sep 05, 2024 2:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।