हिसार में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन संवाद कार्यक्रम में एक युवक ने हंगामा कर दिया। इस दौरान पूर्व CM भी भड़क गए और अपने सुरक्षाकर्मियों से युवक को बाहर निकालने को कह डाला। हुआ ये कि खट्टर हिसार से BJP प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता के लिए प्रचार करने हिसार पहुंचे थे। यहां मंगलवार रात को पटेल नगर की पंजाबी धर्मशाला में जन संवाद कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. कमल गुप्ता ने अपनी बात रखी।
