हरियाणा की 90 सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान हो रहा है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। वोटों की गिनती होने से पहले, सभी की निगाहें हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों के लिए अलग-अलग पोल एजेंसी की ओर से जारी एग्जिट पोल के नतीजों पर होंगी। चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, हरियाणा में वोटिंग खत्म होने के बाद ही एग्जिट पोल के अनुमान जारी किए जा सकेंगे।