Haryana Assembly Elections 2024: अगले महीने होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां अब धीरे-धीरे अपने पत्ते खोल रही हैं। हरियाणा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार (10 सितंबर) को 9 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि कांग्रेस के साथ गठबंधन पर असमंजस को खत्म करते हुए आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने का ऐलान किया है।