Get App

Haryana Polls: आम आदमी पार्टी ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अब तक AAP के 29 प्रत्याशियों का ऐलान

Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस के साथ गठबंधन पर असमंजस को खत्म करते हुए आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया है। इस क्रम में AAP ने मंगलवार (10 सितंबर) को 9 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी

Akhileshअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 12:04 PM
Haryana Polls: आम आदमी पार्टी ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, अब तक AAP के 29 प्रत्याशियों का ऐलान
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में मतदान 5 अक्टूबर को होगा। जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी

Haryana Assembly Elections 2024: अगले महीने होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां अब धीरे-धीरे अपने पत्ते खोल रही हैं। हरियाणा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार (10 सितंबर) को 9 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि कांग्रेस के साथ गठबंधन पर असमंजस को खत्म करते हुए आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने का ऐलान किया है।

एक दिन पहले AAP ने सोमवार (9 सितंबर) को 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। दूसरी लिस्ट के साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP अब तक 29 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है। दूसरी लिस्ट में थानेसर निर्वाचन क्षेत्र से कृष्ण बजाज और फरीदाबाद से प्रवेश मेहता के नाम शामिल हैं।

अगले चुनाव लड़ने का निर्णय AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बातचीत लंबे समय तक जारी रहने तथा 12 सितंबर को चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख के मद्देनजर लिया गया है। राज्य में मतदान पांच अक्टूबर को होगा। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। AAP ने नारायणगढ़, असंध, समालखा, उचाना कलां, डबवाली, महम, रोहतक, बहादुरगढ़, बादली, बेरी, महेंद्रगढ़ और बादशाहपुर से उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस इन सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है।

कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर AAP की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि हम पहले दिन से ही सभी 90 सीटों के लिए तैयारी कर रहे हैं। चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। इसलिए अब इंतजार खत्म हुआ।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें