Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा पुलिस ने रविवार (8 सितंबर) को बताया कि कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान बजरंग पूनिया को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर एक धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि उन्हें पूनिया की ओर से शिकायत मिली है, जिसके बाद जांच शुरू की गई है।