Get App

J&K Assembly Polls: अमित शाह जम्मू से करेंगे BJP के चुनावी अभियान की शुरुआत, आज घोषणापत्र भी करेंगे जारी

Jammu and Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में 5 सितंबर को 300 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन चरण में चुनाव होंगे

Curated By: Akhileshअपडेटेड Sep 06, 2024 पर 12:59 PM
J&K Assembly Polls: अमित शाह जम्मू से करेंगे BJP के चुनावी अभियान की शुरुआत, आज घोषणापत्र भी करेंगे जारी
Jammu and Kashmir Elections 2024: अमित शाह शुक्रवार 6 सितंबर को जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP का घोषणापत्र जारी करेंगे

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार (6 सितंबर) से शुरू हो रहे जम्मू-कश्मीर के अपने दो-दिवसीय दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। साथ ही इस दौरान बीजेपी का घोषणापत्र भी जारी करेंगे। शाह का जम्मू-कश्मीर का दौरा बीजेपी के लिए ऐसे समय में हो रहा है, जब विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इन चुनौतियों में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध तथा टिकट न मिलने के बाद कुछेक नेताओं का पार्टी छोड़ना शामिल है।

एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई को बताया, "अमित शाह (Amit Shah) जी दो-दिवसीय दौरे पर जम्मू आ रहे हैं। वह दिल्ली से गुरुवार दोपहर यहां पहुंचेंगे।" नेता ने कहा कि अपने दौरे के पहले दिन शाह शाम चार बजे पार्टी का घोषणा-पत्र जारी करेंगे। बाद में शाम को वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे।

चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत

उन्होंने कहा कि अमित शाह आधिकारिक तौर पर जम्मू से बीजेपी के अभियान की शुरुआत करेंगे। वह शनिवार को यहां एक रैली को संबोधित करेंगे। केंद्र शासित प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी के भीतर व्याप्त नाराजगी को देखते हुए जम्मू में उनका दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी ने नुकसान की भरपाई के लिए पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रियों सहित कई शीर्ष नेताओं को वहां भेजकर स्थिति शांत करने का प्रयास किया है। 11 विधानसभा क्षेत्रों वाले जम्मू जिला बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें