Get App

Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में कब होगी वोटिंग, इस बार के चुनाव क्यों हैं खास? जानें ऐसे ही कई अहम सवालों के जवाब

Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव इस बार कई मायने में अहम हैं, चाहे राजनीतिक हो या फिर सामाजिक। आइए जानते हैं केंद्र शासित राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 1:54 PM
Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में कब होगी वोटिंग, इस बार के चुनाव क्यों हैं खास? जानें ऐसे ही कई अहम सवालों के जवाब
Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में कब होगी वोटिंग, इस बार के चुनाव क्यों हैं खास?

जम्मू और कश्मीर में 2014 के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। साल 2018 में केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने और अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाए जाने के बाद राज्य में पहला विधानसभा चुनाव है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, ये चुनाव कराए जा रहे हैं, क्योंकि शीर्ष अदालत ने 30 सितंबर तक जम्मू और कश्मीर घाटी में चुनाव कराने का निर्देश दिया था। कुछ महीने पहले ही श्रीनगर में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्टि की कि जल्द ही चुनाव होंगे और राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव इस बार कई मायने में अहम हैं, चाहे राजनीतिक हो या फिर सामाजिक। आइए जानते हैं केंद्र शासित राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब

सवाल- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव कब होंगे?

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे: 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर। नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें