कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले पार्टी के कई नेताओं को शुक्रवार को गठबंधन की एकता के उल्लंघन पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने अलग-अलग नेताओं की ओर से गठबंधन की एकता का उल्लंघन किए जाने का संज्ञान लिया है।