Jharkhand Results 2024 Live: झारखंड में RJD का शानदार प्रदर्शन
झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सभी को चौंका दिया है क्योंकि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर शनिवार को उपलब्ध रुझानों के अनुसार, पार्टी जिन छह सीट पर चुनाव लड़ रही है, उनमें से पांच पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। पांच विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार मौजूदा भाजपा विधायकों से आगे हैं। वर्ष 2019 में RJD ने केवल चतरा सीट पर जीत हासिल की थी, जहां उसके उम्मीदवार सत्यानंद भोक्ता जीते थे।
देवघर में तीसरे दौर की मतगणना के बाद राजद के सुरेश पासवान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं BJP के मौजूदा विधायक नारायण दास से 19,581 मतों से आगे हैं। गोड्डा में छठे दौर की मतगणना के बाद राजद के संजय प्रसाद यादव भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल से 19,867 मतों से हैं। जमानत पर रिहा राजद उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव कोडरमा में BJP की मौजूदा विधायक नीरा यादव से 3,471 मतों से आगे हैं।
RJD प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले सुभाष प्रसाद यादव को हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। चौथे दौर की मतगणना के बाद आरजेडी के नरेश प्रसाद सिंह भारतीय जनता पार्टी के बिश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी से 5,159 मतों से आगे हैं।
हुसैनाबाद से राजद के संजय कुमार सिंह यादव भी भाजपा विधायक कमलेश कुमार सिंह से 8,213 मतों से आगे हैं। हालांकि, RJD उम्मीदवार रश्मि प्रकाश चतरा से 3,776 मतों से पीछे हैं। भोक्ता ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा था और उनकी बहू रश्मि प्रकाश को टिकट दिया गया था।