कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता कमल नाथ (Kamalnath) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के नतीजों पर हैरानी जताई। उन्होंने दावा किया कि कुछ पूर्व विधायकों ने उनसे शिकायत की थी कि उनकी सीटों पर उन्हें 50 से जयादा वोट नहीं मिले। उनके साथी और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी चुनाव में 'धांधली' और 'गड़बड़ी' का आरोप लगाया है।