Get App

'यह कैसे संभव है? पूर्व विधायकों को विधानसभा चुनाव में 50 वोट भी नहीं मिले' कमलनाथ का दावा

कमल नाथ ने मीडिया से कहा, "हम जीतने और हारने वाले विधायकों के साथ चर्चा कर रहे हैं और परिणाम का विश्लेषण कर रहे हैं। कुछ विधायकों ने मुझसे मुलाकात की है, और उनमें से एक ने मुझे बताया कि उन्हें अपने गांव में केवल 50 वोट मिले। ये कैसे संभव है? एग्जिट पोल सिर्फ माहौल बनाने के लिए किए जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2023 पर 9:17 PM
'यह कैसे संभव है? पूर्व विधायकों को विधानसभा चुनाव में 50 वोट भी नहीं मिले' कमलनाथ का दावा
'यह कैसे संभव है? पूर्व विधायकों को विधानसभा चुनाव में 50 वोट भी नहीं मिले' कमलनाथ का दावा

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता कमल नाथ (Kamalnath) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के नतीजों पर हैरानी जताई। उन्होंने दावा किया कि कुछ पूर्व विधायकों ने उनसे शिकायत की थी कि उनकी सीटों पर उन्हें 50 से जयादा वोट नहीं मिले। उनके साथी और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी चुनाव में 'धांधली' और 'गड़बड़ी' का आरोप लगाया है।

कमल नाथ ने मीडिया से कहा, "हम जीतने और हारने वाले विधायकों के साथ चर्चा कर रहे हैं और परिणाम का विश्लेषण कर रहे हैं। कुछ विधायकों ने मुझसे मुलाकात की है, और उनमें से एक ने मुझे बताया कि उन्हें अपने गांव में केवल 50 वोट मिले। ये कैसे संभव है? एग्जिट पोल सिर्फ माहौल बनाने के लिए किए जाते हैं।"

कमल नाथ ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के साथ संभावित छेड़छाड़ का दावा किया। दिग्विजय सिंह ने भी अपने बयानों में यही आरोप लगाया था। दिग्विजय ने X पर लिखा, "चिप वाली किसी भी मशीन को हैक किया जा सकता है।"

दिग्विजय की टिप्पणी के बाद दूसरे विपक्षी दलों के अलावा BJP और कांग्रेस चुनाव परिणाम को लेकर आमने-सामने हैं, जिसे नेशनल कॉन्फ्रेंस और शिवसेना (यूबीटी) समेत पार्टियों के नेताओं ने भी समर्थन दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें